Advertisement

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में पुलिस का छापा, मुक्त कराए 23 जानवर

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिस ने छापा मारकर 23 जानवरों को आजाद कराया है. छापेमारी की ये कार्रवाई शाहगंज इलाके में हुई है. सिटी चौक पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संभाजी पवार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली की 23 जानवरों को बंधक बनाकर रखा गया है. इसके बाद हमनें वहां पर छापा मारा और 23 जानवरों को आजाद कराया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

पुलिस ने 23 जानवरों को कराया आजाद (फोटो- ANI) पुलिस ने 23 जानवरों को कराया आजाद (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिस ने छापा मारकर 23 जानवरों को आजाद कराया है. छापेमारी की ये कार्रवाई शाहगंज इलाके में हुई है. सिटी चौक पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संभाजी पवार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली की 23 जानवरों को बंधक बनाकर रखा गया है. इसके बाद हमनें वहां पर छापा मारा और 23 जानवरों को आजाद कराया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Advertisement
इसके अलावा कई राज्यों में जानवरों द्वारा इंसानों पर हमले की भी खबरें सामने आती हैं. इसमें उत्तर प्रदेश का पीलीभीत भी शामिल है. यहां टाईगर रिजर्व होने के कारण कई बार बाघ इंसानों पर हमला कर देते हैं. इस प्रकार की घटनाओं पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश स्थित पीलीभीत टाईगर रिजर्व अपनी सीमा पर सुगंधित पौधे रोपेगा. इससे बाघ द्वारा मनुष्यों की आबादी पर किए जाने वाले हमले में कमी आएगी. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ परियोजना के वरिष्ठ निदेशक नरेश कुमार ने IANS को बताया, हिरण, जंगली सुअर और नीलगाय जैसे शाकाहारी जानवर सुगंधित पौधे नहीं खाते हैं और न ही वे सुगंधित पौधे वाले क्षेत्र में जाते हैं. ऐसे में बाघ भी शाकाहारी जानवरों का पीछा करते हुए वहां नहीं जाएंगे. इससे मनुष्य और बाघ के बीच होने वाले संघर्ष रुकेंगे.

पीटीआर के आसपास ढाका, चंट, खिरकिया, बरगदिया और धुरिया पलिया के गांवों में किसानों ने पहले से ही नींबू घास, खसखस, ताड़ के गुलाब और गेरियम की खेती शुरू कर दी है. ये सभी नगदी फसलें हैं, जिससे किसानों को फायदा मिलेगा. वन अधिकारी किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने और सुगंधित पौधों की खेती के बारे में बीज और अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट(नाबार्ड) और कृषि विज्ञान केंद्रों की मदद ले रहे हैं.

Advertisement

एक कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि सुगंधित पौधों की सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें एक साल में तीन बार रोपा जा सकता है, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलता है. इन फसलों की कटाई मार्च, जून और अक्टूबर में होती है. फिलहाल इस क्षेत्र की प्रमुख फसल गन्ना है, जिसे खाने के लिए जंगली सुअर और नीलगाय खेतों में आते हैं और फसलों को नष्ट कर देते हैं. इसके साथ ही उनका शिकार करने के लिए बाघ भी उनके पीछे-पीछे आ जाते हैं. बीते एक सालों में बाघ के हमलों में आठ किसानों की जान जा चुकी है. वहीं हाल ही में एक बाघ को स्थानीय लोगों द्वारा पीट-पीट कर मार डालने की जानकारी सामने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement