Advertisement

Maharashtra Crisis Updates: 1 जुलाई को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं फडणवीस

aajtak.in | मुंबई | 30 जून 2022, 12:07 AM IST

उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने फेसबुक लाइव में ही अपना त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने कहा है कि उन्हें सीएम कुर्सी खोने का कोई डर नहीं है. जनता का समर्थन उनके साथ ही रहने वाला है.

हाइलाइट्स

  • राज्यपाल ने कल महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट करवाने को कहा है
  • फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना SC गई, आज शाम सुनवाई
  • बागी विधायक आज गुवाहाटी से गोवा जा सकते हैं

Maharashtra Politcal Crisis Updates: महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे का राज समाप्त हो गया है. 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपद लेने वाले उद्धव ठाकरे ने 29 जून, 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस तरह वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सिर्फ 943 ही टिक पाए.

11:53 PM (2 वर्ष पहले)

आदित्य ठाकरे बोले- लोगों का प्यार हमारे साथ

Posted by :- sudhanshu maheshwari

उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद वे अब अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंच गए हैं. वहां पर मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के साथ लोगों का प्यार है. उनके समर्थन में आया हुजूम इसका गवाह बना है.

11:49 PM (2 वर्ष पहले)

उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा सौंपा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनका काफिला राजभवन से बाहर निकल गया है. सिर्फ पांच मिनट के अंदर ही उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफा दे दिया. बाहर निकलते वक्त आदित्य ठाकरे ने मीडिया को विक्ट्री साइन भी दिखाया.

11:32 PM (2 वर्ष पहले)

राजभवन पहुंचा उद्धव का काफिला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

उद्धव ठाकरे का काफिला राजभवन पहुंच गया है. अब उद्धव राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिल अपना इस्तीफा देने वाले हैं. एक तरफ उनका इस्तीफा होगा तो दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी की तैयारी बताई जा रही है. वे एक जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.

10:51 PM (2 वर्ष पहले)

देवेंद्र फडणवीस ले सकते हैं सीएम पद की शपथ

Posted by :- sudhanshu maheshwari

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार गिर चुकी है. उद्धव ठाकरे ने भी इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. वे 1 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
10:14 PM (2 वर्ष पहले)

राजभवन जा रहे उद्धव ठाकरे

Posted by :- sudhanshu maheshwari

इस्तीफे के ऐलान के बाद उद्धव ठाकरे राजभवन जा रहे हैं. वे वहां पर राज्यपाल से मिलने वाले हैं और अपना इस्तीफा सौंपेंगे. वे महाराष्ट्र की कुर्सी पर सिर्फ 943 दिन ही रह पाए हैं. उनसे पहले सिर्फ दो सीएम ही अब तक महाराष्ट्र की राजनीति में अपना पूरा कार्यकाल कर पाए हैं.

9:46 PM (2 वर्ष पहले)

उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने फेसबुक लाइव में ही अपना त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सीएम कुर्सी खोने का कोई डर नहीं है.

9:41 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने मंत्रिमंडल से बाहर निकलने की पेशकश की- उद्धव

Posted by :- sudhanshu maheshwari

उद्धव ठाकरे ने ये भी बताया कि स्थिति को ठीक करने के लिए कई तरह के कदम उठाने पर विचार किया जा रहा था. कांग्रेस मंत्रिमंडल से बाहर निकलने को भी तैयार था. उद्धव के मुताबिक उन्हें स्पष्ट नहीं है कि आखिर किस बात से बागी विधायक नाराज थे. 

9:39 PM (2 वर्ष पहले)

जिनको मैने सब दिया, वो मेरे साथ नहीं- उद्धव

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सीएम उद्धव ठाकरे ने अपना संबोधन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी अच्छा लगता है, उसे नजर लग जाती है. उनकी तरफ से इस बात पर दुख जाहिर किया कि जो उनके अपने थे, उन्होंने ही साथ नहीं दिया, और जिन्हें शायद वे अपना नहीं मानते थे, वे अंत तक साथ खड़े रहे.

9:27 PM (2 वर्ष पहले)

कुछ देर में फेसबुक लाइव करेंगे उद्धव ठाकरे

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद उद्धव ठाकरे लोगों से बात करने वाले हैं. कुछ ही देर में उनकी तरफ से फेसबुक लाइव किया जाएगा. क्या बोलते हैं, क्या अभी इस्तीफा देते हैं, कुछ भी स्पष्ट नहीं है. लेकिन तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

Advertisement
8:09 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस की कोई मांग पूरी नहीं

Posted by :- sudhanshu maheshwari

उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों की मांग तो मानी है, लेकिन कांग्रेस की एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया. कैबिनेट बैठक में कांग्रेस की तरफ से भी कुछ मांगे  रखी गई थीं. सबसे बड़ी तो ये रही कि पुणे का नाम बदल Jijau Nagar कर दिया जाए. लेकिन सीएम की तरफ से किसी भी मांग को हरी झंडी नहीं दिखाई गई.  

7:18 PM (2 वर्ष पहले)

मातोश्री पहुंचा उद्धव का काफिला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कैबिनेट बैठक में इस्तीफे की बात करने के बाद उद्धव ठाकरे अब मातोक्षी पहुंच गए हैं. उनका काफिला वहां आ चुका है. अभी सीएम और पूरी महा विकास अघाडी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है. उसी फैसले पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

7:03 PM (2 वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव- सूत्र

Posted by :- sudhanshu maheshwari

खबर है कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के खिलाफ जाता है तो उद्धव ठाकरे फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं. कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उद्धव ठाकरे का अगला कदम निर्भर रहने वाला है.

फ्लोर टेस्ट से बचेंगे उद्धव या साबित करना होगा बहुमत? SC में सुनवाई जारी

6:33 PM (2 वर्ष पहले)

हमारे लोगों ने धोखा दिया-उद्धव ठाकरे

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कैबिनेट बैठक के दौरान औरंगाबाद का नाम बदले जाने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने खुशी जाहिर की. उन्होंने सभी अपने साथियों का शुक्रिया भी अदा किया. लेकिन उनकी तरफ से ये भी कहा गया कि इस समय उनके अपनों ने ही उनके साथ धोखा दिया है.

6:29 PM (2 वर्ष पहले)

औरंगाबाद का नाम बदल गया

Posted by :- sudhanshu maheshwari

शिंदे गुट की बगावत के बीच उद्धव सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए औरंगाबाद का नाम बदल दिया गया है. अब औरंगाबाद का नाम बदल संभाजी नगर करने का फैसला लिया गया है. बड़ी बात ये है कि जो विधायक इस समय बागी हैं, उनकी शिकायत थी कि सरकार इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं ले रही.

Advertisement
6:14 PM (2 वर्ष पहले)

पुणे का नाम बदलना चाहती कांग्रेस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

महाराष्ट्र सरकार की जारी कैबिनेट बैठक में कांग्रेस की तरफ से बड़ी मांग रख दी गई है. कांग्रेस चाहती है कि पुणे का नाम बदलकर Jijau Nagar कर दिया जाए. अभी तक बैठक में इस मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

6:00 PM (2 वर्ष पहले)

कल विधायकों की बैठक करेंगे शिंदे

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कल ट्रस्ट वोट के बाद वे विधायकों की एक अहम बैठक करने वाले हैं. उस बैठक में ही आगे की रणनीति को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान स्थिति में सरकार बहुमत खो चुकी है.

फ्लोर टेस्ट से बचेंगे उद्धव या साबित करना होगा बहुमत? SC में सुनवाई जारी

5:06 PM (2 वर्ष पहले)

कैबिनेट बैठक के लिए पहुंचे सीएम उद्धव

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सुप्रीम कोर्ट में शुरू होने जा रही सुनवाई से पहले सीएम उद्धव ठाकरे कैबिनेट मीटिंग के लिए पहुंच गए हैं. उस मीटिंग में आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं. खबर है कि बैठक में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने पर मुहर लगा दी जाएगी.

4:52 PM (2 वर्ष पहले)

गुवाहाटी होटल से निकल गए विधायक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पिछले कई दिनों से गुवाहाटी में बैठे शिंदे गुट के विधायक अब होटल से निकल गए हैं. सभी गोवा जाने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि स्पाइज जेट के चार्टर विमान से सभी गोवा आने वाले हैं. गोवा एयरपोर्ट पर पहले ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

4:03 PM (2 वर्ष पहले)

गोवा एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती

Posted by :- sudhanshu maheshwari

गुवाहाटी में बैठे शिंदे गुट के तमाम विधायक आज गोवा आने वाले हैं. स्थिति को देखते हुए गोवा एयरपोर्ट पर पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है. खबर है कि सभी विधायक वहां पर एक पांच सितारा होटल में रुकने वाले हैं. वहां से कल सभी मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं.

Advertisement
3:53 PM (2 वर्ष पहले)

गुवाहाटी से किसी भी वक्त निकल सकते हैं विधायक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

गुवाहाटी में बैठे शिंदे गुट के विधायक आज गोवा आने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि अब वे किसी भी वक्त गोवा के लिए निकल सकते हैं. होटल में सभी विधायकों ने अपनी पैकिंग पूरी कर ली है, अब वे निकलने वाले हैं.

3:45 PM (2 वर्ष पहले)

बागी गुट के 20 विधायक हमारे टच में- विनायक राउत

Posted by :- sudhanshu maheshwari

उद्धव कैंप के नेता विनायक राउत ने मातोश्री से बाहर आते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में आगे क्या होने वाला है, ये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है. उनके मुताबिक अभी भी बागी गुट के 18 से 20 विधायक उनके संपर्क में है.

2:52 PM (2 वर्ष पहले)

उद्धव को एक और झटका, फ्लोर टेस्ट में बीजेपी का साथ देंगे भाई राज ठाकरे

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में अब राज ठाकरे बीजेपी के साथ आएंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने आज MNS चीफ राज ठाकरे से बात की है. फडणवीस ने उनसे फ्लोर टेस्ट में साथ आने के लिए मदद मांगी है. इसके लिए राज ठाकरे तैयार हो गये हैं. MNS के विधायक राजू पाटिल कल बीजेपी के लिए वोट करेंगे.

2:37 PM (2 वर्ष पहले)

देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंच रहे बीजेपी विधायक

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले हलचल तेज है. महाराष्ट्र में बीजेपी के सभी विधायक अब देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ उद्धव सरकार ने शाम 5 बजे ही कैबिनेट मीटिंग बुला ली है. उसी वक्त सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई होनी है.

दूसरी तरफ फ्लोर टेस्ट से पहले मुंबई में कांग्रेस नेताओं की एक बैठक चल रही है, जिसमें उनकी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. अशोक चव्हाण, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, सुनील केदार, चरण सिंह सपरा और नितिन राउत इसमें शामिल हैं.

2:26 PM (2 वर्ष पहले)

बागी विधायकों के गोवा जाने पर भी सस्पेंस

Posted by :- Vishnu Rawal

बागी विधायक कामाख्या मंदिर के दर्शन कर गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल लौट चुके हैं. लेकिन उनके आज ही गोवा जाने पर सस्पेंस बना हुआ दिख रहा है. विधायक फिलहाल लंच कर रहे हैं. इन लोगों की नजर अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर है. किस टाइम ये लोग गोवा जाएंगे इसकी अभी जानकारी नहीं है.

Advertisement
1:52 PM (2 वर्ष पहले)

राजभवन पहुंचे बीजेपी नेता

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी के नेता आज फिर राजभवन जाकर राज्यपाल से मिल रहे हैं. बीजेपी नेता प्रवीण डारेकर, सुधीर मुनगंटीवार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के मिलने पहुंचे हैं. जानकारी मिली है कि ये लोग बागी विधायकों के बारे में राज्यपाल से बात करने गए हैं. बीजेपी चाहती है कि फ्लोर टेस्ट के दौरान बागी कैंप को उद्धव खेमे के पास ना बैठाया जाए.

यह भी पढ़ें - फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस, सुप्रीम कोर्ट पर नजर... महाराष्ट्र की सियासी फाइट में अब आगे क्या?

1:45 PM (2 वर्ष पहले)

एकनाथ शिंदे बोले- हम कल मुंबई पहुंचेंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने आज गुवाहाटी में मीडिया से बात की. वह बोले कि हम कल मुंबई पहुंचेंगे. 50 विधायक हमारे साथ हैं. हमारे पास 2/3 बहुमत है. हम किसी भी फ्लोर टेस्ट के बारे में चिंतित नहीं हैं. हम सब कुछ पास करेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता. लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है और हमारे पास वह है.

1:17 PM (2 वर्ष पहले)

नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Posted by :- Vishnu Rawal

जेल में बंद एनसीपी के नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट में वोट करने का अधिकार मांगा है. इससे पहले उन्हें एम एल सी के चुनाव में उनको वोट देने का अधिकार नहीं मिला था. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट इस अर्जी पर शाम 5.30 बजे करीब सुनवाई को तैयार हो गया है. इससे पहले शिवसेना की अर्जी पर सुनवाई होनी है, जो फ्लोर टेस्ट के विरोध में है.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की तैयारियां की जा रही हैं. महाराष्ट्र विधानमंडल के सेक्रेटरी ने सभी विधायकों को कल फ्लोर टेस्ट के लिए सदन में उपस्थित रहने कहा है. फ्लोर टेस्ट से पहले एनसीपी ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में बुला लिया है.

1:14 PM (2 वर्ष पहले)

शिंदे गुट के बिना भी BJP के पक्ष में है महाराष्ट्र विधानसभा का नंबरगेम

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में बीजेपी के 113 विधायकों के साथ-साथ 16 निर्दलीय और अन्य विधायक भी साथ खड़े हैं. इस तरह से एनडीए का आंकड़ा 129 पर पहुंचता है जबकि उद्धव सरकार सदन में बहुमत साबित करने में सफल नहीं हो पाएगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

1:02 PM (2 वर्ष पहले)

गोवा में बागी विधायकों को मनाने की कोशिश करेगी कांग्रेस

Posted by :- Vishnu Rawal

गोवा पहुंचने पर बागी विधायकों को मनाने की कोशिश होगी. गोवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित पतकार ने यह बात कही. वह बोले कि जब बागी विधायक गोवा आएंगे तो मैं उनसे मिलने की और उनको समझाने की कोशिश करूंगा.

Advertisement
12:57 PM (2 वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला सुना सकता है? 

Posted by :- Vishnu Rawal
  1.  सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल के ऑर्डर में हस्तक्षेप करने से इनकार कर सकता है. इस स्थिति में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट को हरी झंडी मिल जाएगी.
  2. सुप्रीम कोर्ट उद्धव सरकार की दलीलों को मान सकता है. ऐसे में पहले बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के खिलाफ चल रही प्रकिया पर कार्यवाही होगी.
  3. सुप्रीम कोर्ट कह सकता है कि फ्लोर टेस्ट कल की जगह किसी दूसरे दिन हो. हालांकि, इसकी तारीख कुछ ही दिनों के बाद की रखी जा सकती है.
  4. चौथी स्थिति यह है कि सुप्रीम कोर्ट फिलहाल फ्लोर टेस्ट स्थगित कर दे. साथ ही साथ कह दे कि इसपर गहन विचार की जरूरत है.
12:11 PM (2 वर्ष पहले)

मैं बीजेपी के साथ- बोले मुंबई में मौजूद निर्दलीय विधायक

Posted by :- Vishnu Rawal

फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक राजेंद्र राउत ने बीजेपी का समर्थन किया है. वह बोले कि मैं शुरुआत से बीजेपी के साथ हूं. देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में मेरा साथ दिया था. अगर विधानसभा में काम नहीं होगा तो विधायक तो खफा होंगे ही. क्या बीजेपी की सरकार बन रही है? इस सवाल पर राजेंद्र ने कहा कि हां, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. राजेंद्र फिलहाल मुंबई में ही हैं.

12:06 PM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी के साथ जाएंगे बागी विधायक? दीपक केसरकर का इशारा

Posted by :- Vishnu Rawal

फ्लोर टेस्ट से पहले शिंदे कैंप के प्रवक्ता दीपक केसरकर का बयान आया है. उन्होंने बीजेपी के साथ जाने के संकेत दिये हैं. दीपक केसरकर ने कहा कि हम लोग फ्लोर टेस्ट से पहले मुंबई पहुंच जाएंगे. हमारे पास दो ही ऑप्शन हैं. या तो हम कांग्रेस-एनसीपी के साथ जाएं. या फिर बीजेपी के. हम लोग कांग्रेस और एनसीपी के साथ नहीं जाना चाहते.

11:41 AM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र की पूर्व मेयर को जान से मारने की धमकी

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने दावा किया है कि उनको जान से मारने की धमकी मिली है. कहा गया है कि रायगढ़ से किसी ने यह धमकी भरा पत्र भेजा है. कहा गया है कि वे लोग अजित पवार के समर्थक हैं.

11:38 AM (2 वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम सुनवाई से पहले गोवा आ रहे बागी विधायक

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं यह शाम को सुप्रीम कोर्ट तय करेगा. लेकिन इससे पहले बागी विधायक आज गोवा आ जाएंगे. इसके लिए स्पाइसजेट का विशेष विमान गुवाहाटी पहुंच रहा है. स्पाइसजेट के विमानों से ही विधायकों को सूरत से गुवाहाटी पहुंचाया गया था.

Advertisement
11:35 AM (2 वर्ष पहले)

असम सरकार को बागी विधायकों ने दी 51 लाख की मदद

Posted by :- Vishnu Rawal

असम जहां महाराष्ट्र के बागी विधायक रुके हुए हैं वहां इस वक्त बाढ़ आई हुई है. गुवाहाटी से जाने से पहले बागी विधायकों ने अमस सीएम रिलीफ फंड में 51 लाख रुपये की मदद दी है. यह पैसा बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए दिया गया है. एकनाथ शिंदे ने इसकी जानकारी दी.

11:27 AM (2 वर्ष पहले)

बागी विधायक बोले- हम फ्लोर टेस्ट जीतेंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में शिवसेना के बागी विधायक गुलाबराव पाटिल ने दावा किया है कि लोग हमारे साथ हैं और हम कल फ्लोर टेस्ट जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। चिंता की कोई बात नहीं है.

11:24 AM (2 वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट शायद ना रोके सुप्रीम कोर्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई में महाराष्ट्र के फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाये इसके चांस कम हैं. पुराने केसों को देखें तो सुप्रीम कोर्ट ने कभी फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने का काम, या स्थगित करने का काम नहीं किया है. सभी जजमेंट में फ्लोर टेस्ट को सबसे जरूरी बताया गया है. 

कर्नाटक में जब ऐसी स्थिति आई थी तब अयोग्य करार देने वाली कार्रवाई को स्थगित किया गया था और विधायकों को वोट देने का अधिकार मिला था.

10:52 AM (2 वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना की अर्जी मंजूर

Posted by :- Vishnu Rawal

फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की अर्जी मंजूर कर ली है. आज शाम पांच बजे ही इसपर सुनवाई होगी. शिवसेना की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मामले को समझते हैं और अपना कर्तव्य पूरा करेंगे.

दूसरी तरफ शिंदे गुट के वकील नीरज किशन कौल ने शिवसेना की अर्जी का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि ये सत्र बुलाना और फ्लोर टेस्ट सदन का मामला है. कोर्ट को इसमें दखल नहीं देना चाहिए. सिंघवी कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं. लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलों को नहीं माना.

शिंदे के वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि आज शाम को इस मामले की सुनवाई हो इसकी जरूरत नहीं है. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आज ही मामले की सुनवाई करेंगे. SC ने सिंघवी को कहा कि आज शाम को 5 बजे मामले की सुनवाई होगी. 3 बजे तक अर्जी की कॉपी सभी पक्ष को दे दें.

10:44 AM (2 वर्ष पहले)

Sharad Pawar के घर अहम बैठक खत्म

Posted by :- Vishnu Rawal

शरद पवार के घर अहम बैठक खत्म हो गई है. इसमें उद्धव सरकार बचाने के लिए मंथन हुआ. इसमें कांग्रेस के सीनियर नेता, सरकार के मंत्री भी शामिल हुए थे.

Advertisement
10:42 AM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत ने राज्यपाल के ऑर्डर को बताया गलत

Posted by :- Vishnu Rawal

शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखा कि 16 विधायकों के अपात्रता के मामले में कम दिन की मोहलत दी गई इसलिए सुप्रीम कोर्ट विधायकों को 11 जुलाई तक अपना पक्ष रखने का समय दे रहा है. दूसरी तरफ राज्य विधानसभा का सत्र एक दिन में बुलाया जाता है. यह न केवल अन्याय है, बल्कि भारतीय संविधान का उपहास है.

यह भी पढ़ें - राज्यपाल के आदेश के खिलाफ SC पहुंची शिवसेना, फ्लोर टेस्ट पर रोक की मांग, दी ये दलीलें

10:38 AM (2 वर्ष पहले)

देवेंद्र फडणवीस के घर 2 बजे मीटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र बीजेपी की कोर कमेटी एक्टिव हो गई है. दोपहर 2 बजे देवेंद्र फडणवीस के घर मीटिंग बुलाई गई है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के सभी बीजेपी विधायकों को मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में जमा होने को कहा गया है.

10:11 AM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में हलचल तेज, शरद पवार के घर मीटिंग शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

फ्लोर टेस्ट को लेकर आए पत्र के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज है. शरद पवार के घर महाविकास अघाड़ी के सीनियर नेताओं की मीटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात, गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटील, जयंत पाटील, हसन मसरिफ और सांसद सुनील टाटकरे शामिल हैं. अशोक चव्हाण, प्रफुल्ल पटेल भी मीटिंग के लिए पहुंचे. सरकार बचाने पर यहां मंथन होना है.

दूसरी तरफ बीजेपी में भी हलचल देखी जा रही है. महाराष्ट्र के सभी बीजेपी विधायकों को मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में जमा होने को कहा गया है.

9:53 AM (2 वर्ष पहले)

संजय राउत बोले- फ्लोर टेस्ट की मांग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट का आदेश देने वाले ऑर्डर के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. संजय राउत ने इसका इशारा दिया. वह बोले कि बीजेपी और राज्यपाल मिलकर संविधान से खिलवाड़ कर रहे हैं. हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे. राउत ने फ्लोर टेस्ट की मांग को गैरकानूनी बताया. वह बोले कि विधायकों को अयोग्य ठहराने का मामला अभी पेंडिंग है.

9:30 AM (2 वर्ष पहले)

एकनाथ शिंदे गुट फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेगा या नहीं?

Posted by :- Vishnu Rawal

बागी विधायकों का गुट अभी अलग-अलग विचारों पर विमर्श कर रहा है. उनके पास एक ऑप्शन है कि वह आज दोपहर तक गोवा चले जाएं फिर कल मुंबई में जाकर फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लें. अगर विधायक गोवा जाते हैं तो ये लोग ताज होटल में रहेंगे. यहां 71 कमरे बुक कर लिये गये हैं. ये लोग तीन जेट विमान से शाम 4 बजे तक गोवा पहुंच सकते हैं.

वहीं दूसरा ऑप्शन है कि बागी विधायक फ्लोर टेस्ट में हिस्सा ही ना लें. इस स्थिति में भी MVA अघाड़ी सरकार गिर जाएगी. क्योंकि शिंदे गुट में 49 विधायक हैं.

Advertisement
9:17 AM (2 वर्ष पहले)

NCP के चार विधायक फ्लोर टेस्ट में नहीं ले पायेंगे हिस्सा

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले महाविकास अघाड़ी सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. NCP के चार विधायक ऐसे हैं जो कल फ्लोर टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पायेंगे. इसमें अजित पवार, छगन भुजबल कोविड संक्रमित हैं. वहीं नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में बंद हैं. ये चारों लोग कल फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं हो पायेंगे.

9:14 AM (2 वर्ष पहले)

फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है शिवसेना

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की बात कही है. लेकिन इस निर्देश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट जा सकती है.

उद्धव गुट मांग करेगा कि फ्लोर टेस्ट से पहले 16 बागी विधायकों की सदस्यता खत्म करने के केस का निपटारा किया जाए. इसपर 12 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है.

9:05 AM (2 वर्ष पहले)

शरद पवार के घर आज NCP की बैठक

Posted by :- Vishnu Rawal

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के नोटिस के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज हो गई है. महाविकास अघाड़ी सरकार पर मंडारे रहे खतरे के बीच एनसीपी नेता आज सुबह 10 बजे शरद पवार से मिलेंगे.

8:55 AM (2 वर्ष पहले)

एकनाथ शिंदे बोले- कल फ्लोर टेस्ट में लेंगे हिस्सा

Posted by :- Vishnu Rawal

गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम लोग कल मुंबई जाएंगे और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे. वह बोले कि मंदिर में उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों के लिए प्रार्थना की.

8:46 AM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में कल विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया गया है. राज्यपाल ने साफ कहा है कि इसका एजेंडा सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव है. फ्लोर टेस्ट कल शाम पांच बजे तक किया जा सकता है. 

राज्यपाल ने कहा है कि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. शिवसेना के 39 विधायक पहले ही महा विकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने की बात कह चुके हैं. वहीं 7 निर्दलीय विधायकों ने भी पत्र लिखकर उद्धव सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही है.

राज्यपाल ने बताया कि विपक्ष के नेता भी उनसे मिले हैं और फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई है.

Advertisement
8:34 AM (2 वर्ष पहले)

बागियों के बैग बैक, मुंबई लौटने की तैयारी

Posted by :- Vishnu Rawal

बागी विधायकों ने होटल स्टाफ से उनके बैग पैक करने को कह दिया है. माना जा रहा है कि ये लोग आज ही गुवाहाटी से निकल सकते हैं. माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट से पहले इनको मुंबई के पास किसी लोकेशन पर शिफ्ट किया जा सकता है.

8:33 AM (2 वर्ष पहले)

कामाख्या मंदिर पहुंचे शिंदे, आज लौट सकते हैं मुंबई

Posted by :- Vishnu Rawal

एकनाथ शिंदे आज गुवाहाटी में मौजूद प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर दर्शन करने पहुंचे. बाकी बागी विधायक भी आज दर्शन के लिए जा सकते हैं. इसके बाद आज ये सभी विधायक मुंबई लौट सकते हैं.