Maharashtra Politcal Crisis Updates: महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे का राज समाप्त हो गया है. 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपद लेने वाले उद्धव ठाकरे ने 29 जून, 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस तरह वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सिर्फ 943 ही टिक पाए.
उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद वे अब अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंच गए हैं. वहां पर मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के साथ लोगों का प्यार है. उनके समर्थन में आया हुजूम इसका गवाह बना है.
उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उनका काफिला राजभवन से बाहर निकल गया है. सिर्फ पांच मिनट के अंदर ही उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफा दे दिया. बाहर निकलते वक्त आदित्य ठाकरे ने मीडिया को विक्ट्री साइन भी दिखाया.
उद्धव ठाकरे का काफिला राजभवन पहुंच गया है. अब उद्धव राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिल अपना इस्तीफा देने वाले हैं. एक तरफ उनका इस्तीफा होगा तो दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी की तैयारी बताई जा रही है. वे एक जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार गिर चुकी है. उद्धव ठाकरे ने भी इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. वे 1 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इस्तीफे के ऐलान के बाद उद्धव ठाकरे राजभवन जा रहे हैं. वे वहां पर राज्यपाल से मिलने वाले हैं और अपना इस्तीफा सौंपेंगे. वे महाराष्ट्र की कुर्सी पर सिर्फ 943 दिन ही रह पाए हैं. उनसे पहले सिर्फ दो सीएम ही अब तक महाराष्ट्र की राजनीति में अपना पूरा कार्यकाल कर पाए हैं.
उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने फेसबुक लाइव में ही अपना त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सीएम कुर्सी खोने का कोई डर नहीं है.
उद्धव ठाकरे ने ये भी बताया कि स्थिति को ठीक करने के लिए कई तरह के कदम उठाने पर विचार किया जा रहा था. कांग्रेस मंत्रिमंडल से बाहर निकलने को भी तैयार था. उद्धव के मुताबिक उन्हें स्पष्ट नहीं है कि आखिर किस बात से बागी विधायक नाराज थे.
सीएम उद्धव ठाकरे ने अपना संबोधन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी अच्छा लगता है, उसे नजर लग जाती है. उनकी तरफ से इस बात पर दुख जाहिर किया कि जो उनके अपने थे, उन्होंने ही साथ नहीं दिया, और जिन्हें शायद वे अपना नहीं मानते थे, वे अंत तक साथ खड़े रहे.
सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद उद्धव ठाकरे लोगों से बात करने वाले हैं. कुछ ही देर में उनकी तरफ से फेसबुक लाइव किया जाएगा. क्या बोलते हैं, क्या अभी इस्तीफा देते हैं, कुछ भी स्पष्ट नहीं है. लेकिन तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों की मांग तो मानी है, लेकिन कांग्रेस की एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया. कैबिनेट बैठक में कांग्रेस की तरफ से भी कुछ मांगे रखी गई थीं. सबसे बड़ी तो ये रही कि पुणे का नाम बदल Jijau Nagar कर दिया जाए. लेकिन सीएम की तरफ से किसी भी मांग को हरी झंडी नहीं दिखाई गई.
कैबिनेट बैठक में इस्तीफे की बात करने के बाद उद्धव ठाकरे अब मातोक्षी पहुंच गए हैं. उनका काफिला वहां आ चुका है. अभी सीएम और पूरी महा विकास अघाडी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है. उसी फैसले पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
खबर है कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के खिलाफ जाता है तो उद्धव ठाकरे फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं. कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उद्धव ठाकरे का अगला कदम निर्भर रहने वाला है.
फ्लोर टेस्ट से बचेंगे उद्धव या साबित करना होगा बहुमत? SC में सुनवाई जारी
कैबिनेट बैठक के दौरान औरंगाबाद का नाम बदले जाने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने खुशी जाहिर की. उन्होंने सभी अपने साथियों का शुक्रिया भी अदा किया. लेकिन उनकी तरफ से ये भी कहा गया कि इस समय उनके अपनों ने ही उनके साथ धोखा दिया है.
शिंदे गुट की बगावत के बीच उद्धव सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए औरंगाबाद का नाम बदल दिया गया है. अब औरंगाबाद का नाम बदल संभाजी नगर करने का फैसला लिया गया है. बड़ी बात ये है कि जो विधायक इस समय बागी हैं, उनकी शिकायत थी कि सरकार इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं ले रही.
महाराष्ट्र सरकार की जारी कैबिनेट बैठक में कांग्रेस की तरफ से बड़ी मांग रख दी गई है. कांग्रेस चाहती है कि पुणे का नाम बदलकर Jijau Nagar कर दिया जाए. अभी तक बैठक में इस मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कल ट्रस्ट वोट के बाद वे विधायकों की एक अहम बैठक करने वाले हैं. उस बैठक में ही आगे की रणनीति को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान स्थिति में सरकार बहुमत खो चुकी है.
फ्लोर टेस्ट से बचेंगे उद्धव या साबित करना होगा बहुमत? SC में सुनवाई जारी
सुप्रीम कोर्ट में शुरू होने जा रही सुनवाई से पहले सीएम उद्धव ठाकरे कैबिनेट मीटिंग के लिए पहुंच गए हैं. उस मीटिंग में आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं. खबर है कि बैठक में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने पर मुहर लगा दी जाएगी.
पिछले कई दिनों से गुवाहाटी में बैठे शिंदे गुट के विधायक अब होटल से निकल गए हैं. सभी गोवा जाने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि स्पाइज जेट के चार्टर विमान से सभी गोवा आने वाले हैं. गोवा एयरपोर्ट पर पहले ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
गुवाहाटी में बैठे शिंदे गुट के तमाम विधायक आज गोवा आने वाले हैं. स्थिति को देखते हुए गोवा एयरपोर्ट पर पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है. खबर है कि सभी विधायक वहां पर एक पांच सितारा होटल में रुकने वाले हैं. वहां से कल सभी मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं.
गुवाहाटी में बैठे शिंदे गुट के विधायक आज गोवा आने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि अब वे किसी भी वक्त गोवा के लिए निकल सकते हैं. होटल में सभी विधायकों ने अपनी पैकिंग पूरी कर ली है, अब वे निकलने वाले हैं.
उद्धव कैंप के नेता विनायक राउत ने मातोश्री से बाहर आते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में आगे क्या होने वाला है, ये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है. उनके मुताबिक अभी भी बागी गुट के 18 से 20 विधायक उनके संपर्क में है.
महाराष्ट्र में अब राज ठाकरे बीजेपी के साथ आएंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने आज MNS चीफ राज ठाकरे से बात की है. फडणवीस ने उनसे फ्लोर टेस्ट में साथ आने के लिए मदद मांगी है. इसके लिए राज ठाकरे तैयार हो गये हैं. MNS के विधायक राजू पाटिल कल बीजेपी के लिए वोट करेंगे.
महाराष्ट्र में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले हलचल तेज है. महाराष्ट्र में बीजेपी के सभी विधायक अब देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ उद्धव सरकार ने शाम 5 बजे ही कैबिनेट मीटिंग बुला ली है. उसी वक्त सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई होनी है.
दूसरी तरफ फ्लोर टेस्ट से पहले मुंबई में कांग्रेस नेताओं की एक बैठक चल रही है, जिसमें उनकी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. अशोक चव्हाण, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, सुनील केदार, चरण सिंह सपरा और नितिन राउत इसमें शामिल हैं.
बागी विधायक कामाख्या मंदिर के दर्शन कर गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल लौट चुके हैं. लेकिन उनके आज ही गोवा जाने पर सस्पेंस बना हुआ दिख रहा है. विधायक फिलहाल लंच कर रहे हैं. इन लोगों की नजर अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर है. किस टाइम ये लोग गोवा जाएंगे इसकी अभी जानकारी नहीं है.
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी के नेता आज फिर राजभवन जाकर राज्यपाल से मिल रहे हैं. बीजेपी नेता प्रवीण डारेकर, सुधीर मुनगंटीवार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के मिलने पहुंचे हैं. जानकारी मिली है कि ये लोग बागी विधायकों के बारे में राज्यपाल से बात करने गए हैं. बीजेपी चाहती है कि फ्लोर टेस्ट के दौरान बागी कैंप को उद्धव खेमे के पास ना बैठाया जाए.
यह भी पढ़ें - फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस, सुप्रीम कोर्ट पर नजर... महाराष्ट्र की सियासी फाइट में अब आगे क्या?
बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने आज गुवाहाटी में मीडिया से बात की. वह बोले कि हम कल मुंबई पहुंचेंगे. 50 विधायक हमारे साथ हैं. हमारे पास 2/3 बहुमत है. हम किसी भी फ्लोर टेस्ट के बारे में चिंतित नहीं हैं. हम सब कुछ पास करेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता. लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है और हमारे पास वह है.
जेल में बंद एनसीपी के नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट में वोट करने का अधिकार मांगा है. इससे पहले उन्हें एम एल सी के चुनाव में उनको वोट देने का अधिकार नहीं मिला था. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट इस अर्जी पर शाम 5.30 बजे करीब सुनवाई को तैयार हो गया है. इससे पहले शिवसेना की अर्जी पर सुनवाई होनी है, जो फ्लोर टेस्ट के विरोध में है.
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की तैयारियां की जा रही हैं. महाराष्ट्र विधानमंडल के सेक्रेटरी ने सभी विधायकों को कल फ्लोर टेस्ट के लिए सदन में उपस्थित रहने कहा है. फ्लोर टेस्ट से पहले एनसीपी ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में बुला लिया है.
महाराष्ट्र में बीजेपी के 113 विधायकों के साथ-साथ 16 निर्दलीय और अन्य विधायक भी साथ खड़े हैं. इस तरह से एनडीए का आंकड़ा 129 पर पहुंचता है जबकि उद्धव सरकार सदन में बहुमत साबित करने में सफल नहीं हो पाएगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
गोवा पहुंचने पर बागी विधायकों को मनाने की कोशिश होगी. गोवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित पतकार ने यह बात कही. वह बोले कि जब बागी विधायक गोवा आएंगे तो मैं उनसे मिलने की और उनको समझाने की कोशिश करूंगा.
फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक राजेंद्र राउत ने बीजेपी का समर्थन किया है. वह बोले कि मैं शुरुआत से बीजेपी के साथ हूं. देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में मेरा साथ दिया था. अगर विधानसभा में काम नहीं होगा तो विधायक तो खफा होंगे ही. क्या बीजेपी की सरकार बन रही है? इस सवाल पर राजेंद्र ने कहा कि हां, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. राजेंद्र फिलहाल मुंबई में ही हैं.
फ्लोर टेस्ट से पहले शिंदे कैंप के प्रवक्ता दीपक केसरकर का बयान आया है. उन्होंने बीजेपी के साथ जाने के संकेत दिये हैं. दीपक केसरकर ने कहा कि हम लोग फ्लोर टेस्ट से पहले मुंबई पहुंच जाएंगे. हमारे पास दो ही ऑप्शन हैं. या तो हम कांग्रेस-एनसीपी के साथ जाएं. या फिर बीजेपी के. हम लोग कांग्रेस और एनसीपी के साथ नहीं जाना चाहते.
महाराष्ट्र की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने दावा किया है कि उनको जान से मारने की धमकी मिली है. कहा गया है कि रायगढ़ से किसी ने यह धमकी भरा पत्र भेजा है. कहा गया है कि वे लोग अजित पवार के समर्थक हैं.
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं यह शाम को सुप्रीम कोर्ट तय करेगा. लेकिन इससे पहले बागी विधायक आज गोवा आ जाएंगे. इसके लिए स्पाइसजेट का विशेष विमान गुवाहाटी पहुंच रहा है. स्पाइसजेट के विमानों से ही विधायकों को सूरत से गुवाहाटी पहुंचाया गया था.
असम जहां महाराष्ट्र के बागी विधायक रुके हुए हैं वहां इस वक्त बाढ़ आई हुई है. गुवाहाटी से जाने से पहले बागी विधायकों ने अमस सीएम रिलीफ फंड में 51 लाख रुपये की मदद दी है. यह पैसा बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए दिया गया है. एकनाथ शिंदे ने इसकी जानकारी दी.
गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में शिवसेना के बागी विधायक गुलाबराव पाटिल ने दावा किया है कि लोग हमारे साथ हैं और हम कल फ्लोर टेस्ट जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। चिंता की कोई बात नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई में महाराष्ट्र के फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाये इसके चांस कम हैं. पुराने केसों को देखें तो सुप्रीम कोर्ट ने कभी फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने का काम, या स्थगित करने का काम नहीं किया है. सभी जजमेंट में फ्लोर टेस्ट को सबसे जरूरी बताया गया है.
कर्नाटक में जब ऐसी स्थिति आई थी तब अयोग्य करार देने वाली कार्रवाई को स्थगित किया गया था और विधायकों को वोट देने का अधिकार मिला था.
फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की अर्जी मंजूर कर ली है. आज शाम पांच बजे ही इसपर सुनवाई होगी. शिवसेना की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मामले को समझते हैं और अपना कर्तव्य पूरा करेंगे.
दूसरी तरफ शिंदे गुट के वकील नीरज किशन कौल ने शिवसेना की अर्जी का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि ये सत्र बुलाना और फ्लोर टेस्ट सदन का मामला है. कोर्ट को इसमें दखल नहीं देना चाहिए. सिंघवी कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं. लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलों को नहीं माना.
शिंदे के वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि आज शाम को इस मामले की सुनवाई हो इसकी जरूरत नहीं है. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आज ही मामले की सुनवाई करेंगे. SC ने सिंघवी को कहा कि आज शाम को 5 बजे मामले की सुनवाई होगी. 3 बजे तक अर्जी की कॉपी सभी पक्ष को दे दें.
शरद पवार के घर अहम बैठक खत्म हो गई है. इसमें उद्धव सरकार बचाने के लिए मंथन हुआ. इसमें कांग्रेस के सीनियर नेता, सरकार के मंत्री भी शामिल हुए थे.
शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखा कि 16 विधायकों के अपात्रता के मामले में कम दिन की मोहलत दी गई इसलिए सुप्रीम कोर्ट विधायकों को 11 जुलाई तक अपना पक्ष रखने का समय दे रहा है. दूसरी तरफ राज्य विधानसभा का सत्र एक दिन में बुलाया जाता है. यह न केवल अन्याय है, बल्कि भारतीय संविधान का उपहास है.
यह भी पढ़ें - राज्यपाल के आदेश के खिलाफ SC पहुंची शिवसेना, फ्लोर टेस्ट पर रोक की मांग, दी ये दलीलें
महाराष्ट्र बीजेपी की कोर कमेटी एक्टिव हो गई है. दोपहर 2 बजे देवेंद्र फडणवीस के घर मीटिंग बुलाई गई है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के सभी बीजेपी विधायकों को मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में जमा होने को कहा गया है.
फ्लोर टेस्ट को लेकर आए पत्र के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज है. शरद पवार के घर महाविकास अघाड़ी के सीनियर नेताओं की मीटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात, गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटील, जयंत पाटील, हसन मसरिफ और सांसद सुनील टाटकरे शामिल हैं. अशोक चव्हाण, प्रफुल्ल पटेल भी मीटिंग के लिए पहुंचे. सरकार बचाने पर यहां मंथन होना है.
दूसरी तरफ बीजेपी में भी हलचल देखी जा रही है. महाराष्ट्र के सभी बीजेपी विधायकों को मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में जमा होने को कहा गया है.
राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट का आदेश देने वाले ऑर्डर के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. संजय राउत ने इसका इशारा दिया. वह बोले कि बीजेपी और राज्यपाल मिलकर संविधान से खिलवाड़ कर रहे हैं. हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे. राउत ने फ्लोर टेस्ट की मांग को गैरकानूनी बताया. वह बोले कि विधायकों को अयोग्य ठहराने का मामला अभी पेंडिंग है.
बागी विधायकों का गुट अभी अलग-अलग विचारों पर विमर्श कर रहा है. उनके पास एक ऑप्शन है कि वह आज दोपहर तक गोवा चले जाएं फिर कल मुंबई में जाकर फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लें. अगर विधायक गोवा जाते हैं तो ये लोग ताज होटल में रहेंगे. यहां 71 कमरे बुक कर लिये गये हैं. ये लोग तीन जेट विमान से शाम 4 बजे तक गोवा पहुंच सकते हैं.
वहीं दूसरा ऑप्शन है कि बागी विधायक फ्लोर टेस्ट में हिस्सा ही ना लें. इस स्थिति में भी MVA अघाड़ी सरकार गिर जाएगी. क्योंकि शिंदे गुट में 49 विधायक हैं.
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले महाविकास अघाड़ी सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. NCP के चार विधायक ऐसे हैं जो कल फ्लोर टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पायेंगे. इसमें अजित पवार, छगन भुजबल कोविड संक्रमित हैं. वहीं नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में बंद हैं. ये चारों लोग कल फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं हो पायेंगे.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की बात कही है. लेकिन इस निर्देश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट जा सकती है.
उद्धव गुट मांग करेगा कि फ्लोर टेस्ट से पहले 16 बागी विधायकों की सदस्यता खत्म करने के केस का निपटारा किया जाए. इसपर 12 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के नोटिस के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज हो गई है. महाविकास अघाड़ी सरकार पर मंडारे रहे खतरे के बीच एनसीपी नेता आज सुबह 10 बजे शरद पवार से मिलेंगे.
गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम लोग कल मुंबई जाएंगे और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे. वह बोले कि मंदिर में उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों के लिए प्रार्थना की.
महाराष्ट्र में कल विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया गया है. राज्यपाल ने साफ कहा है कि इसका एजेंडा सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव है. फ्लोर टेस्ट कल शाम पांच बजे तक किया जा सकता है.
राज्यपाल ने कहा है कि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. शिवसेना के 39 विधायक पहले ही महा विकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने की बात कह चुके हैं. वहीं 7 निर्दलीय विधायकों ने भी पत्र लिखकर उद्धव सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही है.
राज्यपाल ने बताया कि विपक्ष के नेता भी उनसे मिले हैं और फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई है.
बागी विधायकों ने होटल स्टाफ से उनके बैग पैक करने को कह दिया है. माना जा रहा है कि ये लोग आज ही गुवाहाटी से निकल सकते हैं. माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट से पहले इनको मुंबई के पास किसी लोकेशन पर शिफ्ट किया जा सकता है.
एकनाथ शिंदे आज गुवाहाटी में मौजूद प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर दर्शन करने पहुंचे. बाकी बागी विधायक भी आज दर्शन के लिए जा सकते हैं. इसके बाद आज ये सभी विधायक मुंबई लौट सकते हैं.