Advertisement

गुवाहाटी से शिवसेना के बागी MLA बोले- नहीं बर्खास्त कर सकते डिप्टी स्पीकर, MVA से बाहर होना मुख्य मांग

असम के गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने आज सुबह आजतक से बातचीत करते हुए अपनी राय बेबाकी से रखी. उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर शिवसेना के बागी विधायकों को बर्खास्त नहीं कर सकते हैं. वहीं उन्होंने ये कहा कि गुवाहाटी में जो भी बागी विधायक मौजूद हैं, उनकी मुख्य मांग है कि शिवसेना एमवीए से बाहर निकले.

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर. -फाइल फोटो शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • शरद पवार की वजह से टूटी है शिवसेना: केसरकर
  • केसरकर ने कहा- एकनाथ शिंदे हैं हमारे नेता

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने आजतक को गुवाहाटी से बताया कि हम कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी से निकलना हमारी मुख्य मांग है. उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर विधायकों को बर्खास्त नहीं कर सकते हैं. केसरकर ने कहा कि किसी ने पार्टी पर अधिकार को लेकर क्लेम नहीं किया है लेकिन हम बालासाहेब के विचारधारा से प्रेरित हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी के नाम से चलता है. उनके बेटे साभांजी महाराज की हत्या कर दी गई थी. हमारा इतिहास हमारे पूर्वजों और हमारे राजा महाराजों से जुड़ी है. इसलिए हमने औरंगाबाद जो औरंगजेब के नाम पर बसा है, उस शहर का नाम बदलकर सांभाजी नगर करने की मांग की थी.

जब विधानसभा चुनाव लड़ा था, तब हम भाजपा के साथ थे: केसरकर

विधायक ने कहा कि हमने जब विधानसभा चुनाव लड़ा था तब बीजेपी के साथ थे. हमने जो भी चुनाव प्रचार समाग्री का यूज किया था, उसमें नरेंद्र मोदी, अटलजी, अमित शाह के फोटोज थे. हम उस विचारधारा से कैसे अलग हो सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आज तक शिवसेना जब भी टूटी है, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की वजह से टूटी है.

दीपक केसरकर ने कहा कि संजय राउत अंग्रेजों के फार्मूले पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी लोग गुवाहाटी में हैं, उन्हें पता है कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकती है. हमारे पास 2/3 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं. उन्होंने कहा कि ये आरोप गलत है कि गुवाहाटी में रहने और खाने का खर्च का वहन असम सरकार कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement