Advertisement

'उद्धव ठाकरे को 50 बार फोन किया, बॉडीगार्ड ने धक्का मारा', शिव सेना के बागी विधायक ने बयां किया दर्द

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी विधायक संजय गायकवाड़ (Sanjay Gaikwad) ने अपना दर्द बयां किया. वह बोले कि उद्धव के सामने उनको सुरक्षाकर्मी ने धक्का मारा था.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बुलढाणा,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • बागी विधायक संजय गायकवाड़ ने बयां किया दर्द
  • संजय गायकवाड़ शिंदे कैंप के विधायक हैं

शिवसेना के बागी विधायक रह-रहकर अपना दर्द बयां कर रहे हैं. अब उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से नाराज संजय गायकवाड़ (Sanjay Gaikwad) ने आरोप लगाया है कि उनको उद्धव ठाकरे के सामने धक्के मारे गये, लेकिन तब पूर्व सीएम ने कुछ नहीं किया. संजय गायकवाड़ ने यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे उनका फोन नहीं उठाते थे.

बता दें कि अब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिर चुकी है. बीजेपी ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार बना ली है. इसमें एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में पिछले 15 दिनों से चल रहा राजनीतिक बवाल अभी भी थमा नहीं है.

Advertisement

अब महाराष्ट्र के बुलढाणा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शिवसेना के बागी विधायक संजय गायकवाड़ ने बताया कि वे अपने पुत्र की शादी की तारीख निश्चित करने के लिए उद्धव ठाकरे से मिलने गए थे, लेकिन उद्धव के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें धक्के मारकर पीछे कर दिया था.

विधायक ने आगे कहा, 'उद्धव ठाकरे यह सब देखते रहे लेकिन सुरक्षा कर्मियों से यह नहीं कहा कि रुको वह मेरा शिवसैनिक विधायक है.'

आगे विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि उनकी कार को भी जलाने की कोशिश की गई थी. इस बारे में उद्धव ठाकरे से बात करने के लिए उन्होंने 4 से 5 घण्टों तक 50 बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था.

बता दें कि विधायक एकनाथ शिंदे शिवसेना के करीब 38 विधायकों के साथ बागी हो गये थे. ये लोग पहले महाराष्ट्र से सूरत गये, फिर वहां से असम के गुवाहाटी चले गये, वहीं ये तय हुआ कि बागी विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. फिर महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली थी.

Advertisement

(रिपोर्ट- जाका खान)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement