Advertisement

'ऑपरेशन टाइगर' के आरोपों पर शिंदे का तीखा हमला, कहा- शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं...

शिंदे ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें 440 वॉल्ट का झटका महाराष्ट्र की जनता ने दिया है. उससे वो उभर नहीं पाए हैं. विधानसभा चुनाव में लोगों ने हम पर भरोसा जताया है. लोगों ने उन्हें एक ही झटका मारा है, लेकिन झटका सॉलिड मारा है.

एकनाथ शिंदे ने 'ऑपरेशन टाइगर' को लेकर बड़ा बयान दिया है एकनाथ शिंदे ने 'ऑपरेशन टाइगर' को लेकर बड़ा बयान दिया है
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. सूबे के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने 'ऑपरेशन टाइगर' के आरोपों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता, उसके लिए शेर का कलेजा होना चाहिए. मेरे काम से प्रभावित होकर सभी पार्टियों के लोग मुझसे मिलते रहते हैं. इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. शिंदे ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री था, तब भी मेरे आवास 'वर्षा' के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते थे. आज भी हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. उन्होंने कहा कि ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.

Advertisement

शिंदे ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें 440 वॉल्ट का झटका महाराष्ट्र की जनता ने दिया है. उससे वो उभर नहीं पाए हैं. विधानसभा चुनाव में लोगों ने हम पर भरोसा जताया है. लोगों ने उन्हें एक ही झटका मारा है, लेकिन झटका सॉलिड मारा है.

शिंदे ने कहा कि भिवंडी, कल्याण और ठाणे जिलों से उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) के कई पदाधिकारी आज हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं. लोगों को शिवसेना पर भरोसा है. हम सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग घर पर बैठे हैं, वे घर पर ही रहें. जब वे हारते हैं, तो वे EVM को दोष देते हैं.

क्या है ऑपरेशन टाइगर?

महाराष्ट्र की सिसायत में इन दिनों 'ऑपरेशन टाइगर' की जमकर चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि शिंदे गुट की ओर से उद्धव गुट के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के नेताओं को अपने खेमें में लाने की भरसक कोशिश की जा रही है. 'ऑपरेशन टाइगर' शिवसेना नेता उदय सामंत के नेतृत्व में कांग्रेस और उद्धव गुट के नेताओं से संपर्क की अटकलों के बाद ज्यादा चर्चा में आ गया है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) के कई विधायक, सांसद और पूर्व विधायक पार्टी छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दावा किया था कि 'ऑपरेशन टाइगर' तीन महीने के अंदर पूरा हो जाएगा. 

Advertisement

'ऑपरेशन टाइगर' पर क्या बोले मंत्री उदय सामंत?

महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि आपने 'ऑपरेशन टाइगर' का जिक्र किया और आज शिवसेना (UBT) के सभी 9 सांसद एक साथ दिल्ली गए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऑपरेशन टाइगर के बारे में नहीं कहा. सिर्फ ये कहा कि चुनाव के बाद कई लोग एकनाथ शिंदे के साथ आना चाहते हैं, लगभग 10 पूर्व विधायक एकनाथ शिंदे के साथ आना चाहते हैं, आज भी 2 पूर्व विधायक मुलाकात करने वाले हैं. उद्धव गुट के 8 सांसदों के मन में क्या है ये किसी को नहीं पता. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement