
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर माथापच्ची जारी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सरकार न बनाने के फैसले के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को न्योता दिया था. इसके बाद से ही शिवसेना जादुई आंकड़े को इकट्ठा करने में जुट गई है. हालांकि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन एनसीपी नेता नवाब मलिक का कहना है कि हम सरकार बनाने के लिए तैयार हैं, हमें कांग्रेस के फैसले का इंतजार है.
वहीं, जयपुर के रिसॉर्ट में ठहराए गए 44 में से 37 कांग्रेसी विधायक शिवसेना-एनसीपी सरकार के पक्ष में हैं. आखिरी फैसला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेना है, जिन्होंने दिल्ली में आज शाम चार बजे महाराष्ट्र के नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी एक बैठक हुई, जिसमें महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया को विधायकों की चिट्ठी सौंपी. इस चिट्ठी में विधायकों ने शिवसेना-एनसीपी सरकार का सपोर्ट करने की अपील की गई है.
पढ़ें: शरद पवार से मिलने जा रहे हैं उद्धव ठाकरे, 4 बजे कांग्रेस-NCP की अहम बैठक
सोनिया ने बुलाई महाराष्ट्र के नेताओं की बैठक
महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं की सोनिया गांधी के साथ मुलाकात से पहले जयपुर के रिजॉर्ट में एक बैठक चल रही है. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरात, अविनाश पांडे शामिल हैं. इसके बाद कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात, पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, केसी पडवी और विजय वादतीश्वर दिल्ली आएंगे और शाम 4 बजे 10 जनपथ में सोनिया से मिलेंगे.
ये है महाराष्ट्र का नंबर गेम
महाराष्ट्र में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से बीजेपी ने 105 पर जीत दर्ज की. जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी-शिवसेना के विरोधी गठबंधन कांग्रेस (44) और एनसीपी (54) को कुल 98 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा अन्य पार्टियों ने 16 और निर्दलीय ने 13 सीटें जीती हैं.