Advertisement

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर खींचतान, भागवत से मिलेंगे नितिन गडकरी

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस जारी है. शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन पर सहमति बनती नहीं दिख रही है. दोनों राजनीतिक पार्टियों में अब मुख्यमंत्री पद को लेकर तकरार साफ झलक रही है.

बीजेपी नेता नितिन गडकरी (फोटो-ट्विटर) बीजेपी नेता नितिन गडकरी (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • ,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

  • महाराष्ट्र में सीएम के कुर्सी के लिए घमासान जारी
  • आज नागपुर में संघ प्रमुख से मिलेंगे गडकरी

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस जारी है. शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन पर सहमति बनती नहीं दिख रही है. दोनों राजनीतिक पार्टियों में अब मुख्यमंत्री पद को लेकर तकरार साफ झलक रही है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात नागपुर में संघ मुख्यालय पर होगी.

Advertisement

केंद्रीय स्तर की राजनीति के लिए काम करने वाले नितिन गडकरी भी स्थानीय स्तर की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी के पास महाराष्ट्र में सरकार बनाने की चुनौती है, शिवसेना की वजह से सियासी अटकलें बढ़ गई हैं. संजय राउत ने गुरुवार को बयान दिया है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा.

इधर, महाराष्ट्र में शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने सरकार गठन पर जारी खींचतान के बीच कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. उन्हें सरकार बनाने के लिए अवसर देना चाहिए. सभी शिवसेना विधायक मातोश्री पहुंचे हैं.

आगे की रणनीति पर उद्धव ठाकरे चर्चा करेंगे. संजय राउत ने कहा कि मैं बयानबाजी नहीं करता, मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा, मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है.

बता दें कि बीजेपी और शिवसेना ने एक साथ महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा था. 24 अक्टूबर को आए नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका और बीजेपी 105 सीटों पर सिमट गई, जबकि शिवसेना 56 सीटें जीतने में कामयाब रही. दोनों दलों के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायक हैं, लेकिन दोनों दलों में आपसी सहमति नहीं बन पा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement