Advertisement

महाराष्ट्र: पुणे में एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद, सुसाइड की आशंका

महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के चार लोग घर में मृत पाए गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये सामूहिक सुसाइड का मामला है. हालांकि अभी तक इसको लेकर पुलिस ने किसी तरह की पुष्टि नहीं की है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के चार लोग घर में मृत पाए गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये सामूहिक सुसाइड का मामला है. हालांकि अभी तक इसको लेकर पुलिस ने किसी तरह की पुष्टि नहीं की है. इन चारों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले में की जांच में जुट गई है. यह घटना पुणे के मुंढवा इलाके के केशव नगर की है. 

Advertisement

पुणे के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के चार लोगों में एक दंपति और उनके 24 वर्षीय बेटे और 17 साल की बेटी का शव बरामद हुआ है. शुरुआती जांच के मुताबिक, ये सुसाइड का मामला लग रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और जांच जारी है. 

शुक्रवार रात को बरामद हुए चारों शव

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दीपक थोटे (55) और उनकी पत्नी इंदु (45), उनके बेटे (24) और बेटी (17) केशवनगर में अपने घर में मृत पाए गए. शुक्रवार की रात को इन चारों के शव बरामद किए गए. मंढवा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. 

जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हम शुरुआती सूचना के मुताबिक, सुसाइड के एंगल की जांच कर रहे हैं. इस परिवार के कुछ आर्थिक नुकसान होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक, जहरीले पदार्थ के सेवन से इन चारों की मौत हुई है. 

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement