Advertisement

महाराष्ट्र: मैच में PAK की हार के बाद भारत विरोधी नारे लगाने का आरोपी बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ पहुंचा SC, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

पुलिस के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, "आरोपी खान ने अपनी पत्नी आयशा (35) और 15 साल के बेटे के साथ ‘भारत विरोधी’ नारे लगाए. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भी उन्होंने भारत के खिलाफ नारे लगाए थे."

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सिंधुदुर्ग जिले के मालवण शहर में पुलिस ने एक कबाड़ व्यापारी किताबुल्ला हमीदुल्ला और उनकी पत्नी को चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की हार के बाद भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया. इसके बाद उनके घर पर बुलडोजर चला दिया गया. अब इस कार्रवाई के खिलाफ दायर अवमानना अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार और मालवण नगर परिषद को नोटिस जारी किया है.
 
पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के बाद किताबुल्ला और उनके परिवार पर भारत विरोधी नारे लगाए जाने के आरोप के बाद मालवण नगर परिषद के अधिकारियों ने सिंधुदुर्ग के तारकरली रोड पर 38 वर्षीय व्यक्ति किताबुल्ला हमीदुल्ला खान की दुकान को अनधिकृत निर्माण बताते हुए बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था.

Advertisement

याचिका में क्या कहा गया है?

याचिका में एक मुस्लिम व्यक्ति के घर और दुकान को बिना किसी पूर्व सूचना या चेतावनी के ध्वस्त करने की दलील दी गई है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. 

पीड़ित किताबुल्ला हमीदुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल कर कहा है कि बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व में जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए उनका घर और दुकान को बिना किसी पूर्व सूचना के गिरा दी गई.

यह भी पढ़ें: Srinagar: सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट करने के आरोप में कट्टरपंथी गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोगों ने 23 फरवरी को हुए भारत-पाक मैच वाली रात सिंधुदुर्ग के मालवण थाने में कबाड़ कारोबारी किताबुल्ला हमीदुल्ला खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. वह अपने परिवार के साथ तारकरली रोड पर रहते हैं. 

Advertisement

पुलिस के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, "आरोपी खान ने अपनी पत्नी आयशा (35) और 15 साल के बेटे के साथ ‘भारत विरोधी’ नारे लगाए. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भी उन्होंने भारत के खिलाफ नारे लगाए थे."

4 हफ्ते में जवाब का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय अथॉरिटी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह मे जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट के 13 नवंबर, 2024 के फैसले का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले में कहा गया था कि बिना कारण बताओ नोटिस और पीड़ित पक्ष को जवाब देने के लिए 15 दिन का वक्त दिए बिना संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement