Advertisement

महाराष्ट्रः MNS-अमेजन विवाद में राज ठाकरे को नोटिस, 5 जनवरी को कोर्ट में पेशी

मुंबई की कोर्ट ने राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने राज ठाकरे को 5 जनवरी के दिन कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. कोर्ट ने यह नोटिस ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन की ओर से दायर याचिका पर जारी किया है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (फाइल फोटो) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (फाइल फोटो)
विद्या
  • मुंबई,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • अमेजन ने दायर किया है एमएनएस के खिलाफ केस
  • एमएनएस ने मराठी भाषा के इस्तेमाल को लिखा था पत्र
  • कार्यकर्ताओं ने फाड़े पोस्टर, अमेजन के खिलाफ छेड़ी है मुहिम

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. एमएनएस की ओर से मराठी भाषा को लेकर शुरू की गई मुहिम के मामले में मुंबई की कोर्ट ने राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने राज ठाकरे को 5 जनवरी के दिन कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. कोर्ट ने यह नोटिस ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन की ओर से दायर याचिका पर जारी किया है.

Advertisement

अदालत के नोटिस के बाद एमएनएस ने कहा है कि हमारी लीगल टीम इस मामले को देख रही है. एमएनएस की यूथ विंग के उपाध्यक्ष अखिल चित्रे ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से मराठी भाषा के इस्तेमाल को लेकर लिखे गए पत्र के जवाब में अमेजन के प्रमुख जे बेजोस ने माफी मांगी थी. हाल ही में मुंबई के बीकेसी स्थित अमेजन के दफ्तर में पार्टी के पदाधिकारियों और अमेजन के अधिकारियों की बैठक भी हुई थी.

देखें: आजतक LIVE TV

अखिल चित्रे के मुताबिक बैठक में अमेजन के अधिकारियों ने इस मसले के समाधान के लिए 20 दिन का समय मांगा था. लेकिन इसी बीच अमेजन की ओर से केस दायर कर दिया गया. हमारी लीगल टीम इस मसले को देख रही है. गौरतलब है कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस की ओर से पिछले दिनों अमेजन के प्रमुख को पत्र लिखकर कंपनी के एप में मराठी भाषा का भी इस्तेमाल करने की अपील की थी.

Advertisement

एमएनएस की ओर से अमेजन प्रमुख को लिखे गए पत्र में कहा गया था कि कंपनी के एप में तमिल, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन मराठी का नहीं. मराठी भाषा भारत में तीसरी सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली भाषा है. एमएनएस की ओर से इसके बाद 'नो मराठी, नो अमेजन' मुहिम शुरू की थी. पिछले दिनों एमएनएस कार्यकर्ताओं ने अमेजन के पोस्टर्स भी फाड़े थे. पोस्टर फाड़े जाने की घटना के बाद अमेजन ने एमएनएस के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement