Advertisement

रत्नागिरी डैम हादसा: 20 शव बरामद, 3 लापता, NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

2 जुलाई को मूसलाधार बारिश के कारण तिवेर डैम टूट गया था. इसकी चपेट में कई लोग आ गए थे, जिसमें 23 लापता हो गए थे. इनमें से 20 के शव मिल गए हैं.

एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन (ANI) एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुए तिवेर डैम हादसे में अब तक 20 शव बरामद कर लिए गए हैं. अभी भी 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें, 2 जुलाई को मूसलाधार बारिश के कारण तिवेर डैम टूट गया था. इसकी चपेट में कई लोग आ गए थे, जिसमें 23 लापता हो गए थे. इनमें से 20 की लाश मिल गई है.

Advertisement

राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने घटनास्थल का दौरा किया और बांध की मरम्मत और हादसे में घर गंवाने वाले ग्रामीणों को आवास मुहैया कराने में तेजी से काम करने का भरोसा दिलाया. भारी बारिश के कारण तिवेर बांध स्तर से ऊपर बहने लगा और रात करीब 9.30 बजे यह टूट गया.

इसके बाद कम से कम सात गांवों में बाढ़ आ गई, भेंडेवाड़ी में दर्जनभर घर बह गए, जिनमें 14 परिवार रह रहे थे. जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित ये प्रभावित गांव दादर, अकले, रिकटोली, ओवाली, करकवने और नंदीवासे हैं. इन गांवों की कुल अनुमानित जनसंख्या लगभग 3,000 है. यह बांध साल 2000 में बना था और इसकी क्षमता 2,452 टीएमसी थी.

महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री तानाजी सावंत ने अजीब तर्क देते हुए रत्नागिरी में बांध टूटने की घटना के लिए केकड़ों को जिम्मेदार ठहराया. घटना में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. जल संरक्षण मंत्री ने दावा किया कि तिवेर बांध में पिछले 15 सालों से पानी जमा हो रहा है लेकिन इसके पहले इसमें कोई दरार नहीं आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement