
महाराष्ट्र में डोंबिवली (Dombivli Maharashtra) के पास संदप गांव में एक खदान में कपड़े धोने गए एक ही परिवार के पांच सदस्यों की डूबने से मौत हो गई थी. इस गांव में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे थे. खदान में डूबकर हुई मौतों की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले पीड़ितों से मिलने उनके घर पहुंचे. मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार की 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की. इसके बाद परिजन नाराज हो गए. उन्होंने आक्रोशित होकर अठावले से कहा कि हमें पैसे नहीं चाहिए, पानी दो.
उन्होंने आठवले से पूछा कि क्या आप यहां राजनीति करने आए हो. पानी की परेशानी के चलते हमारे घर के सदस्यों की मौत हुई है. क्या उन्हें वापस ला सकते हो? विधायक आ रहे हैं, सांसद आ रहे हैं, उसके बाद आप आए हो. मदद मत करो, पानी दो. केंद्रीय मंत्री आठवले ने तुरंत कहा कि मैं यहां इस गांव में पानी की समस्या का समाधान करने आया हूं, राजनीति करने नहीं. कलेक्टर के साथ-साथ मनपा प्रशासन को भी खदान को भरने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने गांव में पानी की समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने के भी निर्देश दिए.
...तो इस वजह से शिवसेना में शामिल हो सकते हैं संभाजी राजे!
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि अगर शिवसेना संभाजी राजे को राज्यसभा भेज रही है तो उनके शिवसेना में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले आज डोंबिवली में संदप गांव में एक खदान में डूबे पांच लोगों के परिवार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गायकवाड़ परिवार को सांत्वना दी.
MP में बोलीं साध्वी ऋतम्भरा, अजान या प्रार्थना के लिए लाउडस्पीकर की क्या जरूरत?
उसके बाद पत्रकारों ने उनसे संभाजी राजे के शिवसेना में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछा तो आठवले ने कहा कि संभाजी राजे को शिवसेना में शामिल नहीं होना चाहिए, उन्हें छह साल के लिए भाजपा ने राज्यसभा दी थी. उन्होंने बीजेपी में रहने की सलाह दी. आठवले ने कहा कि उन्हें यह तय करने का अधिकार है कि वह किस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन अगर शिवसेना उन्हें राज्यसभा दे रही है तो उनके शिवसेना में जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.