Advertisement

महाराष्ट्र: ड्राई क्लीनिंग की दुकान से 5 करोड़ जब्त, हिरासत में 9 लोग

महाराष्ट्र के भंडारा में एक ड्राई क्लीनिंग की दुकान से 5 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है. मामला में पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में भी लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • भंडारा,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

महाराष्ट्र के भंडारा में पुलिस ने एक निजी बैंक प्रबंधक सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक ड्राई क्लीनिंग की दुकान से कथित तौर पर बैंक से संबंधित 5 करोड़ रुपये की नकदी बरामद होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'भगवंत मान के दिल्ली आवास पर पुलिस ने की छापेमारी', सीएम आतिशी का दावा

पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन ने मंगलवार को बताया कि कुछ लोगों ने एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक को 6 करोड़ रुपये वापस देने का वादा करने के बाद 5 करोड़ रुपये सौंपने का लालच दिया.

एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, अपराध शाखा और आतंकवाद निरोधक प्रकोष्ठ की टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार को तुमसर इलाके के इंदिरा नगर में स्थित ड्राई क्लीनिंग की दुकान पर छापा मारा. इस दौरान दुकान में एक बॉक्स में रखे 5 करोड़ रुपये जब्त किए.

यह भी पढ़ें: जयपुर: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी छापेमारी, 500 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस को मशीनों की मदद से नकदी गिनने में करीब दो घंटे लगे. अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मैनेजर ने बैंक से नकदी निकाली है. हमने एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया है. उनके आने पर और जानकारी मिल सकेगी. हालांकि, मामले में बैंक मैनेजर समेत आठ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement