Advertisement

मां-बहनों को गाली देने पर 500₹ का जुर्माना, महाराष्ट्र के इस गांव में बना अनोखा नियम

महाराष्ट्र के सौंदाला गांव ने महिलाओं की गरिमा और सम्मान की रक्षा के लिए गाली देने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है. ग्राम पंचायत ने यह ठराव सर्वसम्मति से पारित किया. इस नियम के तहत महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

गाली देने वालों पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना गाली देने वालों पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना
aajtak.in
  • सोलापुर,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

महाराष्ट्र के नेवासा तहसील के सौंदाला गांव में महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए एक अनोखा कदम उठाया गया है. ग्राम पंचायत ने फैसला किया है कि अब महिलाओं पर गाली देने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह नियम हाल ही में आयोजित ग्रामसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया.

महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए उठाया कदम

ग्राम पंचायत के सरपंच शरद अडागले ने बताया कि यह फैसला महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है. यह नियम इसलिए पारित किया गया ताकि लोग गाली देने से पहले सोचें और अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें.

Advertisement

पहले ही 6 लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई

ग्राम पंचायत ने पहले ही इस नियम के तहत 6 लोगों पर जुर्माना लगाया है. डेप्युटी सरपंच गणेश अडागले ने बताया कि इस फैसले से गांव में झगड़ों की संख्या में कमी आई है और महिलाओं में खुशी का माहौल है.

विधवा महिलाओं के सम्मान के लिए भी ठराव

गांव में पहले भी विधवा महिलाओं के सम्मान के लिए ठराव पारित किया गया था. अब हर जन्मदिन पर विधवा महिलाओं से कार्यक्रम का उद्घाटन कराया जाता है और उन्हें विशेष अवसरों पर ध्वज फहराने का सम्मान दिया जाता है.

गांव की महिलाओं ने इस ठराव का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह कदम पूरे महाराष्ट्र में लागू होना चाहिए, ताकि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और घरेलू हिंसा पर रोक लगाई जा सके.

(रिपोर्ट- रोहित बाल्के)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement