Advertisement

शरद पवार ने क्या सचमुच RSS की दिल से तारीफ की या है कोई सियासी रणनीति?

महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनाव से पहले NCP नेता शरद पवार ने RSS की तारीफ की है. शरद पावर ने कहा कि RSS के पास समर्पित कार्यकर्ता हैं, जो किसी भी कीमत पर अपने रास्ते से नहीं भटकते हैं. पवार ने कहा कि हिंदुत्व एकता और आरएसएस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बहुत सतर्कता से काम किया है.

शरद पवार  (फाइल फोटो) शरद पवार (फाइल फोटो)
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

एनसीपी नेता शरद पवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसके समर्पित कार्यकर्ताओं की सराहना की है. शरद पवार ने कहा है कि हाल में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की भारी जीत का श्रेय RSS को भी जाता है. RSS के काम और कार्यकाताओं की मेहनत का चुनावी जीत में बहुत बड़ा योगदान है.

मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पवार ने कांग्रेस पार्टी के पुनरुद्धार को याद किया और 1962 और 1977 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर प्रकाश डाला.

Advertisement

'लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी लापरवाह हो गई'

शरद पवार का मानना ​​है कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद NCP बिल्कुल लापरवाह हो गई, जबकि सत्तारूढ़ पार्टियां (महायुति) चुनाव जीतने के लिए लगातार काम करती रहीं और उन्होंने कई लोकप्रिय योजनाओं की घोषणा की. पवार ने कहा कि विरोधी पार्टियों ने इस दौरान कड़े फैसले लिए और चुनाव में अथक मेहनत किया. इसके अलावा पवार ने कहा कि हिंदुत्व एकता और आरएसएस ने महाराष्ट्र चुनाव के दौरान बहुत सतर्कता से काम किया है और बीजेपी को चुनावी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

'RSS के पास समर्पित स्वयंसेवक हैं'

एक सभा को संबोधित करते हुए शरद पावर ने कहा कि RSS के पास समर्पित कार्यकर्ता हैं, जो किसी भी कीमत पर अपने रास्ते से नहीं भटकते हैं. इस दौरान पवार ने RSS के काम की भी तारीफ की. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 17 नए निगमों की स्थापना बीजेपी के लिए कारगर साबित हुई और उसे समर्थन जुटाने में मदद मिली.

Advertisement

50 फीसदी सीट महिलाओं को दी जाएगी
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शरद पवार ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली महिलाओं को 50 फीसदी सीटें दी जाएंगी. पवार ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में पार्टी लगी है. उन्होंने आगे कहा कि कार्यकताओं को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देना है, साथ ही उन्हें स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देनी है.

आरएसएस के लिए की गई पवार की प्रशंसा ने लोगों दिलचस्पी जगा दी है, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है. वहीं अब NCP की भविष्य की रणनीति पर भी लोगों की बारीकी से नजर रहेगी, क्योंकि पार्टी भाजपा के प्रभुत्व के सामने फिर से अपनी गति हासिल करना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement