Advertisement

कंगना के खिलाफ शिवसेना ने की राजद्रोह की शिकायत, मुंबई को PoK बताने का मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है. शिवसेना आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ राजद्रोह की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस को शिकायत देते शिवसेना नेता पुलिस को शिकायत देते शिवसेना नेता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत
  • राजद्रोह के तहत मामला दर्ज करने की मांग
  • कंगना ने मुंबई की तुलना PoK से की थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है. शिवसेना आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कंगना पर मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने पर राजद्रोह का केस दर्ज करने की शिकायत दी गई है.

दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत के साथ कंगना रनौत की तीखी बयानबाजी के जारी है. इस दौरान कंगना ने मुंबई को पीओके बता दिया था, जिसके बाद संजय राउत ने उनकी कड़े शब्दों में निंदा की थी. दोनों हस्तियों के बीच इस वार के दरम्यान केंद्र ने कंगना को वाई कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की है. 

Advertisement

इस बीच कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी उनके मुंबई ऑफिस पहुंच गई थी. कंगना ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में बीएमसी के इस कदम के बारे में लिखा है और वीडियो भी शेयर किया है. अब उन्होंने इस मामले में मूवी माफिया को निशाना बनाया है और कहा कि मेरा अंत ही मेरी शुरुआत है.

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा-  मूवी माफिया आज भले ही आप मेरा चेहरा और मेरा घर अपने पावरफुल दोस्तों के सहारे तोड़ सकते हो, ये आप लोगों को क्षणिक खुशी दे सकता है लेकिन अगर आप समझदार होंगे तो आप जानते होगे कि मेरा अंत ही मेरी शुरुआत है. आप मुझे यहां खत्म कर दोगे तो मैं कहीं और उत्पन्न हो जाऊंगी. यकीन मानिए इससे आप लोगों को और भी ज्यादा दर्द होगा.

गौरतलब है कि कंगना लगातार सुशांत सिंह राजपूत केस में अपनी बात रख रही हैं और वे इस केस में मूवी माफिया से लेकर कई एक्टर्स और राजनेताओं को लेकर भी तीखे बयान दे चुकी हैं. उन्होंने इस केस में सुशांत की मौत का आरोपी बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म, मूवी माफिया और भाई-भतीजावाद को बताया था हालांकि सुशांत की फैमिली ने इस मामले में मुख्य आरोपी को रिया चक्रवर्ती को बनाया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement