Advertisement

CM फडणवीस को पहनाना चाहती थीं शराब की बोतलों का हार, पुलिस ने हिरासत में लिया

सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया. दरअसल तृप्ति देसाई अपना विरोध प्रकट करने के लिए शराब की बोतलों से बनाया गया हार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहनाना चाहती थीं. देसाई की मांग है कि पूरे महाराष्ट्र शराबबंदी की जाए.

तृप्ति देसाई को उनके घर में नजरबंद किया गया है तृप्ति देसाई को उनके घर में नजरबंद किया गया है
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:02 AM IST

  • तृप्ति देसाई की मांग है कि पूरे महाराष्ट्र शराबबंदी की जाए
  • हडपसर इलाके में जाने के पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया
  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहनाना चाहती थीं शराब की बोतलों का हार

सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया. दरअसल तृप्ति देसाई अपना विरोध प्रकट करने के लिए शराब की बोतलों से बनाया गया हार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहनाना चाहती थीं. देसाई की मांग है कि पूरे महाराष्ट्र शराबबंदी की जाए. देसाई शराब की बोतलों का हार लेकर जा रही थीं कि पुणे के हडपसर इलाके में जाने के पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

Advertisement

आजतक से बातचीत में देसाई ने बताया कि भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड संगठन की ओर से उन्होंने मुख्यमंत्री से तीन बार मिलकर राज्य में सभी तरह की शराब- निर्मिति, स्टोरेज, बिक्री और सेवन पर पाबंदी लगाने का निवेदन किया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. इसी लिए देसी शराब की बोतलों से बनाया हार मुख्यमंत्री को देकर देसाई अपना विरोध प्रकट करना चाहती थीं.

तृप्ति देसाई की मांग है कि बिहार और गुजरात की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी शराब पर पाबंदी लगाई जाए. उन्होंने कहा कि राज्य के हजारों परिवार शराब की लत से बर्बाद हो गए हैं. तृप्ति देसाई अपने कई सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं. महिलाओं के अधिकारों के लिए उन्होंने कई आंदोलन किए हैं.

पुरुषों के समान महिलाओं को भी मंदिरों में प्रवेश का अधिकार दिलाने को लेकरउन्होंने कई आंदोलन किए हैं. आंदोलन के लिए वह शनि शिंगणापुर, त्र्यंबकेश्वर, महालक्ष्मी मंदिर, हाजी अली दरगाह और केरला के सबरीमाला मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों में प्रवेश लेने की कोशिश भी कर चुकी हैं.

Advertisement

शनिवार को बीजेपी की 'महाजनादेश' यात्रा पुणे आने वाली है, यह जानकारी मिलते ही देसाई ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शराब की बोतलों का हार अर्पित करने की बात कही. उन्होंने हडपसर मार्ग से स्वारगेट इलाके में इस काम को अंजाम देना चाहा लेकिन ऐसा करने से पहले ही पुलिस ने देसाई को हिरासत में ले लिया.

पुलिस इंस्पेक्टर नंदकुमार बडवई ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस की महिला टीम, तृप्ति देसाई को उनके घर ले जाएगी लेकिन घर के बाहर पुलिस का पहरा रहेगा क्योंकि रविवार के दिन मुख्यमंत्री कुछ कार्यकर्मों के लिए पुणे में रहेंगे. ऐसे में एहतियातन ये उपाय किए गए हैं. देसाई अपने ही घर में नजरबंद रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement