
पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सात महीने पहले अपने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में 55 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी को दी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: कॉलेज प्रिंसिपल समेत 4 ने महिला शिक्षकों का किया यौन शोषण, केस दर्ज
अधिकारी ने बताया कि 9 वर्षीय लड़की अपने घर के पास एक मैदान में खेल रही थी. इसी दौरान शहर में एक पावरलूम पर काम करने वाले आरोपी ने उसे चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे देने के बहाने फुसलाया. इसके बाद अपने घर ले गया और उसे अनुचित तरीके से छुआ.
हालांकि, तब लड़की मां ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी. जिसके चलते पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई थी. वहीं, शुक्रवार रात लड़की की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार को व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.ट
यह भी पढ़ें: जिसने किया सैफ पर हमला वो ठाणे की झाड़ी में छिपा मिला, मुंबई पुलिस के सामने कुबूला अपना जुर्म
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने की बात कबूल ली है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.