Advertisement

महाराष्ट्र: ठाणे नगर निगम ने वसूला रिकॉर्ड 591 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स

पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली 481 करोड़ रुपये थी, जो इस बार 110 करोड़ रुपये बढ़ गई है. अब तक एकत्र की गई राशि पिछले वित्तीय वर्ष में एकत्र किए गए कुल संपत्ति कर के बराबर है.

ठाणे नगर निगम ठाणे नगर निगम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

महाराष्ट्र में ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने चालू वित्त वर्ष में जनवरी 2023 के अंत तक 591 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स इकट्ठा किया है. नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने गुरुवार को एक बयान में यह बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली 481 करोड़ रुपये थी, जो इस बार 110 करोड़ रुपये बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि अब तक एकत्र की गई राशि पिछले वित्तीय वर्ष में एकत्र किए गए कुल संपत्ति कर के बराबर है.

Advertisement

नगर निकाय का मजीवाड़ा-मानपाड़ा प्रशासनिक वार्ड 206.37 करोड़ रुपये के कर संग्रह में शीर्ष पर है. अन्य वार्डों में संग्रह इस प्रकार है: उलटसर 39.88 करोड़ रुपये, नौपाड़ा-कोपरी 72.26 करोड़ रुपये, कलवा 20.46 करोड़ रुपये, मुंब्रा 24.31 करोड़ रुपये, दिवा 26.78 करोड़ रुपये, वागले 19.58 करोड़ रुपये, लोकमान्य-सावरकर नगर 22.99 करोड़ रुपये, वर्तक नगर 84.65 करोड़ रुपये और प्रधान कार्यालय 75.66 करोड़ रुपये. उन्होंने बताया कि अधिकांश कर भुगतान डिजिटल रूप से किया गया है.

इधर दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स की बात करें तो हालिया खबर के अनुसार दिल्ली नगर निगम की समृद्धि योजना से नागरिकों को राहत मिली है. इस योजना के द्वारा संपत्ति कर की देनदारियों में ब्याज एवं जुर्माने सहित बड़ी छूट मिली है. समृद्धि योजना पहले की सभी आम माफी योजनाओं से भिन्न है. इसके जरिए 2004 से पहले के संपत्ति कर भरने से भी छूट मिलेगी.

Advertisement

निगम की समृद्धि योजना के अंतर्गत रिहायशी एवं गैर रिहायशी संपत्तियों के संपत्ति कर संबंधी सभी मामलों का निवारण कर सकते हैं. समृद्धि योजना को नागरिकों का समर्थन मिला है. इस योजना का लाभ लेकर अबतक 29,954 संपत्ति करदाताओं ने अपना संपत्ति कर जमा कराया और 4 संपत्ति करदाताओं ने कोर्ट में हलफनामा देकर इस योजना का लाभ उठाया है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement