Advertisement

महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखे के रैकेट का भंड़ाफोड़, एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में अवैध रूप से प्रतिबंधित गुटखे को इकट्ठा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने गुटखा को भी जब्त कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में अवैध रूप से प्रतिबंधित गुटखे को इकट्ठा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस टीम ने मौके से 2.21 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा भी बरामद किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी ने बताया कि एक इमारत से 2.21 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया गया है और पदार्थ को अवैध रूप से संग्रहीत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. मामले में उससे पूछताछ भी की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाएगी सरकार, गठित की गई कमेटी

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला

अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने शनिवार दोपहर वागले एस्टेट में अंबेवाड़ी में एक इमारत के एक कमरे में छापा मारा और परिसर में गुटखा का भंडार पाया. टीम ने प्रतिबंधित पदार्थ के अवैध भंडारण और बिक्री के लिए मोहम्मद नदीम मोहम्मद फहीम मंसूरी (22) को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पॉश इलाके में चला रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 123 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि के माध्यम से चोट पहुंचाना), 223 (लोक सेवक द्वारा विधिवत प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा), और 275 (हानिकारक भोजन या पेय की बिक्री) और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) नियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement