Advertisement

महाराष्ट्र: नागपुर के कई इलाकों में पुलिस ने कर्फ्यू में दी ढील

नागपुर शहर के नंदनवन और कपिल नगर पुलिस सीमा में कर्फ्यू हटा लिया गया है. इस बीच लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, इमामवाड़ा और यशोधरानगर पुलिस सीमा में दोपहर 2 से 4 बजे तक नागरिकों को जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.

नागपुर हिंसा नागपुर हिंसा
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

पिछले दिनों रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म के बाद औरंगजेब पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नागपुर में स्थित औरंगजेब के मकबरे को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है. पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है. अब पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि नागपुर शहर के नंदनवन और कपिल नगर पुलिस सीमा में कर्फ्यू हटा लिया गया है.

Advertisement

दो पुलिस थाना क्षेत्र का कर्फ्यू हटाया गया है. नंदनवन और कपिलनागर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इलाके की संचारबंदी हटाई गई. इसके अलावा अन्य इलाकों में दोपहर 2 से 4 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है. 

हिंसा के बाद लगा था कर्फ्यू

दंगे के बाद नागपुर पुलिस ने शहर के 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया था, तीन दिनों के बाद आज कुछ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में 2 घंटे की छूट दी गई है. पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार, आज नंदनवन और कपिलनगर में कर्फ्यू पूरी तरह हटा दिया गया है.

लकड़गंज, पाचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, इमामवाड़ा और यशोधरानगर क्षेत्रों में नागरिकों को आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करने और जनजीवन सामान्य करने के लिए स्थिति की समीक्षा के बाद 20 मार्च 2025 से दोपहर 14:00 से 16:00 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. हालांकि, शाम 16:01 बजे से कर्फ्यू फिर से प्रभावी रहेगा. कोतवाली, तहसील और गणेशपेठ में कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा.

Advertisement

इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 223 के तहत दंडनीय होंगे.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी यूजर के फेसबुक अकाउंट से दंगे भड़काने की धमकी, नागपुर साइबर सेल की जांच में बड़ा खुलासा

औरंगजेब की कब्र की सिक्योरिटी बढ़ी

औरंगजेब की कब्र के आस-पास सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है. कब्र को तीन लेयर से सुरक्षित किया गया है, जिससे कोई भी वहां तक पहुंच न सके. 

  • औरंगजेब की कब्र के चारों तरफ सफेद संगमरमर की जाली लगा दी गई है.
  • दूसरी लेयर में कब्र के दोनों तरफ से लोहे के तार से फेंसिंग की गई है.
  • तीसरी लेयर में टिनों से औरंगजेब की कब्र को सुरक्षित किया गया है. इन टिनों की ऊंचाई करीब 15 फीट के है.
(इसरार के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement