Advertisement

शिकार के बाद आराम फरमाते बाघ के साथ सेल्फी लेने लगे लोग, एक्शन में वन विभाग

पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक बाघ के साथ सेल्फी लेते लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद वन विभाग ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखने और उसे दूसरे वन क्षेत्र में भेजने का प्रस्ताव दिया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक बाघ के साथ सेल्फी लेते लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद वन विभाग ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखने और उसे दूसरे वन क्षेत्र में भेजने का प्रस्ताव दिया है. एक वन अधिकारी ने बताया कि करीब 18 से 19 महीने का यह बाघ अपनी मां से अलग हो सकता है और अपने क्षेत्र की तलाश कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि उसका व्यवहार असामान्य है, क्योंकि जब लोग उसके पास होते हैं तो वह परेशान नहीं होता है.

Advertisement

10 मीटर के करीब से फोटो ले रहे लोग
दो दिन पहले अड्याल वन क्षेत्र के बोरगांव इलाके में शूट किए गए एक वीडियो में स्थानीय लोग 10 मीटर के करीब से फोटो और सेल्फी लेते दिख रहे हैं, जबकि बाघ मवेशियों को मारने के बाद आराम कर रहा है. भंडारा के उप वन संरक्षक राहुल गवई ने कहा कि यह बीटी-10 नामक बाघिन का शावक है. अधिकारी ने बताया कि इसने गांवों में घुसकर 13 से 14 मवेशियों को मार दिया है.

राहुल गवई ने कहा कि वन विभाग एहतियात बरत रहा है, लेकिन इलाके में गांव हैं, इसलिए जब भी कोई मवेशी मारा जाता है या जब भी बाघ दिखाई देता है, तो लोग मौके पर पहुंच जाते हैं. अधिकारी ने कहा कि बाघ की निगरानी के लिए अड्याल वन रेंज में एक टीम तैनात है और जब भी लोगों की भीड़ जुटती है तो पुलिस भीड़ प्रबंधन में मदद करती है. गवई ने कहा कि जानवर को कहीं और ले जाने के लिए उच्च अधिकारियों को एक प्रस्ताव भेजा गया है.

Advertisement

बाघ के साथ सेल्फी लेना खतरनाक हो सकता है. हाल ही में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जहां टाइगर रिजर्व में एक 65 वर्षीय महिला को बाघ ने मार डाला. जिसके बाद हाथियों का सहारा लेकर शव को खोजना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement