Advertisement

महाराष्ट्र: 80 पिल्लों की हत्या में शामिल दो बंदर गिरफ्त में आए, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

गांववालों ने बताया कि कुत्तों और बंदरों के बीच हुए झगड़े से पूरे गांव में दहशत का माहौल था. अब दोनों बंदरों के पकड़े जाने से गांववालों को राहत मिली है. हालांकि अभी भी लोगों का कहना है कि वन विभाग ने दोनों बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ जरूर दिया है लेकिन इसका कोई ठोस निकालना जरूरी है.

नागपुर वन विभाग की टीम ने बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है. नागपुर वन विभाग की टीम ने बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है.
aajtak.in
  • बीड,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • गांववालों ने कहा- थोड़ी राहत मिली पर ठोस समाधान जरूरी
  • बंदरों का झुंड कई बार गांवालों पर भी कर चुका था हमला

महाराष्ट्र के बीड में 80 पिल्लों की हत्या में शामिल दो बंदरों को नागपुर वन विभाग की टीम ने शनिवार को पकड़ लिया. बीड फॉरेस्ट अफसर सचिन कांड ने बताया कि दोनों बंदरों को पकड़ने के बाद उन्हें नागपुर के जंगलों में छोड़ दिया गया है. दरअसल, बीड में बंदरों और कुत्तों के बीच 'गैंगवॉर' चल रहा था, जिसकी वजह से इलाके के लोगों के बीच दहशत थी. इस 'गैंगवॉर' में अब तक करीब 70-80 पिल्लों की जान जा चुकी है.

Advertisement

गांव वालों का कहना है कि पहले कुत्ते ने बंदर के बच्चों को मार दिया. इसके बाद इनके बीच 'गैंगवॉर' शुरू हुई. उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने में बंदरों ने कई कुत्ते के बच्चों को मार दिया है. कुत्तों और बंदरों के बीच हुए झगड़े से पूरे गांव में दहशत का माहौल था. अब दोनों बंदरों के पकड़े जाने से गांववालों को राहत मिली है. हालांकि अभी भी लोगों का कहना है कि वन विभाग ने दोनों बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ जरूर दिया है लेकिन इसका कोई ठोस निकालना जरूरी है.

राहगीरों पर भी हमला कर देते थे बंदर
पांच हजार की आबादी वाले इस गांव के लोग बंदरों के आंतक से काफी परेशान थे. उन्होंने बताया कि बंदरों ने सड़क पर चलने वाले लोगों पर भी कई बार हमला किया था. बंदरों का झुंड अक्सर कुत्ते के बच्चों की तलाश में रहता था. जब पिल्ले दिखते थे तो उन्हें उठाकर अपने पास रख लेते थे. पेड़ पर चढ़ने के दौरान चोट लगने और भूख-प्यास से पिल्लों की मौत हो जाती थी. 

Advertisement

उधर, वन विभाग का इस मसले पर कहना है कि गांव वालों की तरफ से जानकारी मिली थी बंदरों यहां पर काफी आतंक मचाया हुआ है. इसकी जांच के लिए टीम मौके पर भेजी गई है. जहां उन्हें दिखाई दिया कि एक बंदर कुत्ते के बच्चे को लेकर काफी ऊंचाई पर बैठा हुआ था. फिलहाल बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement