Advertisement

महाराष्ट्र : VHP की गुंडागर्दी, जुलूस में लहराईं तलवारें और एयरगन

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड इलाके में एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर एयरगन और तलवारें प्रदर्शित करने पर विश्व हिन्दू परिषद के करीब 250 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

VHP ने जुलूस में लहराई तलवारें और एयरगन (फाइल फोटो) VHP ने जुलूस में लहराई तलवारें और एयरगन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड इलाके में एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर एयरगन और तलवारें प्रदर्शित करने पर विश्व हिन्दू परिषद के करीब 250 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये मामला रविवार को निगडी में हुआ. पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगों के खिलाफ शस्त्र कानून की संबंधित धाराओं और बॉम्बे पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है उनमें विहिप के स्थानीय अध्यक्ष शरद इनामदार, जिला अध्यक्ष धनजी शिंदे शामिल हैं.

Advertisement

निगडी थाना के अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद रविवार की शाम को यमुना नगर इलाके में संगठन ने शोभायात्रा निकाली जिसमें बड़े पैमाने पर महिलाएं शामिल हुईं. हमने 4 लड़कियों के हाथों में एयर राइफल और 5 लड़कियों को तलवारें लहराते हुए देखा.’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने स्वत: संज्ञान लेते हुए निगडी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया. हमें यह पता लगाना है कि जुलूस के दौरान किस तरह की एयर राइफल दिखाई गईं थीं. जब उनका ट्रिगर दबाया जाता था तो तेज आवाज होती थी.’’

अधिकारी ने विहिप के इस जुलूस को बॉम्बे पुलिस अधिनियम, 1951 के तहत 21 मई से 3 जून तक प्रभावी पिंपरी चिंचवाड पुलिस आयुक्त क्षेत्र के लिए जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन बताया. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement