Advertisement

महाराष्ट्र: यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार, PM नरेंद्र मोदी के बैनर पर कालिख पोतने का आरोप

कुणाल राऊत को नागपुर जिला परिषद कार्यालय परिसर में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर को नुकसान पहुंचाने और कालिख पोतने के मामले में रविवार रात नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

महाराष्ट्र: यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार. (फोटो सोर्स. @IYCMaha) महाराष्ट्र: यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार. (फोटो सोर्स. @IYCMaha)
योगेश पांडे
  • मुंबई,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर पर कालिख पोतने के मामले में महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल राऊत गिरफ्तार किया है. कुणाल राऊत कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री नितीन राऊत के बेटे है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी किया विरोध

कुणाल राऊत को नागपुर जिला परिषद कार्यालय परिसर में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर को नुकसान पहुंचाने और कालिख पोतने के मामले में रविवार रात नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शहर के सदर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस थाने में जमकर नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ हुए कार्रवाई का विरोध किया है.

Advertisement

पोस्टर पर पोती थी कालिख

दरअसल, विकसित भारत संकल्प यात्रा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर जिला परिषद कार्यालय परिसर में एक बड़ा बैनर लगाया गया था, जिस पर लिखा था, 'मोदी सरकार की गारंटी'. इसी पोस्टर पर यूथ कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष  कुणाल राउत और उनके सहयोगियों ने बैनर पर कालिख पोत दी थी.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
 
इस मामले में नागपुर जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपुल जाधव ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. रविवार रात को कुणाल राऊत को कुही परिसर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुणाल राउत पर पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति क्षति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को एक जनसभा में बीजेपी पर जुबानी हमले तो किए, लेकिन उनके तेवर बदले नजर आए. उन्होंने कहा कि वह पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुश्मन नहीं थे और आज भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ही सेना के साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया था. उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी के महाराष्ट्र आने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम महाराष्ट्र यह देखने आते हैं कि यहां से क्या गुजरात ले जाया जा सकता है. उद्धव के इस बयान के बाद अब महाराष्ट्र की राजनीति में कयासों का भी दौर शुरू हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement