Advertisement

'...उनकी दहाड़ अपने भीतर रखता हूं', पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले बेटे जीशान

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा कि हत्यारों की नजरें उन पर हैं, लेकिन उन्हें डराया नहीं जा सकता है. मेरे पिता एक शेर थे, मैं उनकी दहाड़ अपने भीतर रखता हूं.

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बेटे जीशान का रिएक्शन बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बेटे जीशान का रिएक्शन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

मुंबई में मारे गए एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा कि पिता को मारने के बाद अब उनके हत्यारों की नजरें उन पर हैं, लेकिन उन्हें डराया नहीं जा सकता है. जीशान ने कहा, उन्होंने मेरे पिता को चुप करा दिया, लेकिन वे भूल गए कि वो एक शेर थे और मैं उनकी दहाड़ अपने अंदर रखता हूं. उनकी लड़ाई मेरी रगों में है. वह न्याय के लिए खड़े हुए, बदलाव के लिए लड़े और अटूट साहस के साथ तूफानों का सामना किया. 

Advertisement

उन्होंने X पर लिखा, "मेरे पिता की हत्या करने के बाद वो ये मानकर मुझ पर नजरें गड़ाए हुए हैं कि वो जीत गए हैं. उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मेरी रगों में शेर का खून दौड़ता है. मैं अब भी यहां हूं, निडर और अटूट. उन्होंने एक को मार दिया, लेकिन उनकी जगह पर अब मैं उठ खड़ा हुआ हूं. यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. आज मैं वहीं खड़ा हूं जहां वह खड़े थे: जीवित, अथक और तैयार. वांद्रा ईस्ट के मेरे लोगों के लिए, मैं हमेशा आपके साथ हूं.'' 

12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हुई थी हत्या 

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और मुख्य शूटर और दो कथित साजिशकर्ताओं की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा था कि हत्या के पीछे के मकसद की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित संबंध समेत अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement