Advertisement

महाराष्ट्र के वाशिम में दो समुदायों के बीच झड़प, एक शख्स की मौत, चार गिरफ्तार

वाशिम जिले में दो समुदायों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और अबतक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

वाशिम जिले में दो गुटों में झड़प, एक की मौत वाशिम जिले में दो गुटों में झड़प, एक की मौत
ज़का खान
  • वाशिम,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में दो समुदायों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. मृतक के परिजनों की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

वाशिम के कारंजा तहसील के शिंगनापुर गांव में पारधी समाज और मुस्लिम समाज के दो गुट एक अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे आपस में भिड़ गए, इसमें शिवमंगल दिगंबर भोसले की मौत हो गई. मृतक के भाई द्वारा कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में 2 अक्तूबर को शिकायत दर्ज कराई गई है. 

Advertisement

शिकायत के मुताबिक, मृतक और सैय्यद बब्बू सैय्यद याकूब के बीच एक अक्टूबर की शाम खेत में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. शाम को मृतक की पत्नी जा रही थी तो सैय्यद बब्बू और उसके रिश्तेदारों ने उससे कहा कि तेरे पति को खेत में बहुत मस्ती चढ़ी थी, उसकी और तेरे रिश्तेदारों की मस्ती उतारनी है. ऐसा कहकर मेरे भाई और उसकी पत्नी को लातों घूसों के बाद डंडों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.  

धरने पर बैठ गए थे पीड़ित 

मृतक के रिश्तेदार अकोला से कारंजा मार्ग पर आकर बैठ गए और मांग करते हुए कहा कि जबतक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक लाश को हाथ नहीं लगाएंगे. एक PSI ने आजतक को बताया कि दोनों गुटों में पत्थरबाजी हुई और कुछ पत्थर मस्जिद की खिड़कियों के कांच पर लगे जिससे वह टूट गए.  

Advertisement

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 

घटना के बाद शिंगनापुर गांव में रहने वाले सभी मुस्लिम वहां से चले गए हैं. कारंजा पुलिस ने तत्परता दिखाते और आगे कोई बड़ी घटना न हो इसलिए मस्जिद में रखी कुरान और कुछ अरबी किताबें कारंजा शहर के मुस्लिम समाज के लोगों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दी हैं. फिलहाल गांव में पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है. कारंजा पुलिस ने 10 से 12 लोगों पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement