Advertisement

महाराष्ट्र: विधायकों ने राज्यपाल से कहा- अंग्रेजी नहीं, मराठी बोलो

महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. कुछ विधायकों ने राज्यपाल के भाषण को बाधित किया और उनसे अंग्रेजी की बजाय मराठी में बोलने के लिए कहा.

हंगामे से बढ़ सकती है कि सरकार की मुश्किलें हंगामे से बढ़ सकती है कि सरकार की मुश्किलें
मोनिका शर्मा/कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को हंगामे के साथ हुई. विपक्ष के कुछ विधायकों ने राज्यपाल चेन्नास्वामी विद्यासागर राव के खिलाफ नारे लगाए और उनसे अंग्रेजी की बजाय मराठी में भाषण देने की मांग की.

इसके अलावा विपक्ष ने किसान, सूखा और चारा छावनी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राज्यपाल के भाषण को बाधित करने की कोशिश की गई. महाराष्ट्र विधानसभा में बजट 18 मार्च को पेश किया जाएगा.

Advertisement

दूसरी तरफ मराठी भाषा को प्रोत्साहित करने वाले एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने का समर्थन किया है. उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा था कि भले ही उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाया हो लेकिन उनके संस्कार मराठी में हैं. राज ठाकरे ने कहा कि उनके चाचा बाल ठाकरे और पिता श्रीकांत ठाकरे ने भी अंग्रेजी में पढ़ाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement