Advertisement

'हनीमून पर कश्मीर नहीं मक्का जाओ...', नहीं माना दामाद तो ससुर ने कर दिया एसिड अटैक

महाराष्ट्र के कल्याण में मामूली नोंकझोंक में गुस्साए ससुर ने अपने नए नवेले दामाद पर तेजाब से हमला कर दिया. दरअसल ससुर चाहता था कि उसका दामाद हनीमून के लिए उसकी बेटी को मक्का मदीना ले जाए जबकि वह कश्मीर जाना चाहता था. यही बात न मानने से ससुर भड़क गया था.

ससुर ने दामाद पर किया एसिड से हमला ससुर ने दामाद पर किया एसिड से हमला
मिथिलेश गुप्ता
  • कल्याण,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां मामूली नोंकझोंक में गुस्साए ससुर ने अपने नए नवेले दामाद पर तेजाब से हमला कर दिया. इस हमले में दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया. कल्याण के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जबकि ससुर फरार हो गया है. इस मामले में बाजारपेठ पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, ईबाद फाल्के अपने परिवार के साथ कल्याण पश्चिम इलाके में रहते हैं. एक महीने पहले ईबाद की शादी उसी इलाके में रहने वाले जकी खोटाल की बेटी से हुई थी. शादी के बाद ईबाद हनीमून के लिए कश्मीर जाना चाहता था, इसकी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन ससुर जकी खोटाल ने दामाद से कहा कि तुम्हें कश्मीर नहीं जाना चाहिए बल्कि नमाज के लिए मक्का मदीना जाना चाहिए.

इसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से ससुर जकी और दामाद ईबाद के बीच भी विवाद चल रहा था. जकी इस बात से नाराज थी कि उसका दामाद उसकी बात नहीं सुन रहा. इसी विवाद को लेकर बीती रात करीब 8 बजे कल्याण के लालचौकी क्षेत्र से ईबाद अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान नाराज जकी एक रिक्शे से ईबाद के पास आया और तेजाब से उसपर हमला कर दिया. इस हमले में ईबाद गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

कल्याण के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से आरोपी ससुर जकी खोटाल घबरा गया और वह फरार हो गया है. इस मामले में बाजारपेठ पुलिस ने केस दर्ज कर ससुर की तलाश शुरू कर दी है.

ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है. एक माह पहले उत्तर प्रदेश के झांसी  से भी मामूली बात पर एसिड अटैक की खबर आई थी. यहां एक रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें मारपीट हो गई. आरोप है कि मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तेजाब फेंक दिया,जिससे वहां हड़कम्प मच गया. घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement