Advertisement

पहले रॉड मारी फिर लगा दी आग..., अलग रह रही पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश

ठाणे में घरेलू कलह के कारण हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. यहां अपनी अलग रह रही पत्नी को कथित तौर पर जलाकर मारने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने 35 साल के ऑटो-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है.

अलग रह रही पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश (ai image) अलग रह रही पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश (ai image)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में घरेलू कलह के कारण हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. यहां अपनी अलग रह रही पत्नी को कथित तौर पर जलाकर मारने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने 35 साल के ऑटो-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है.

चितलसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने 30 साल की पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि दंपति के बीच लंबे समय से विवाद था और व्यक्ति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. पत्नी ठाणे में उससे अलग रह रही थी और वह उसे अक्सर परेशान करता था.

Advertisement

शिकायत के अनुसार, उनकी तलाक की याचिका भी यहां एक अदालत में लंबित थी. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने कुछ मौकों पर इच्छा जताई थी कि उसकी पत्नी उसके साथ रहे और ऐसा नहीं करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

मंगलवार की सुबह, जब पीड़िता अपने काम पर जा रही थी, तो आरोपी ने उसे बोरीवली सुरंग कंस्ट्रक्शन साइट के पास रोक लिया.अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला किया. उसने महिला पर ज्वलनशील तरल पदार्थ फेंका और आग लगा दी.

उन्होंने बताया कि आसपास के कुछ लोगों ने आग बुझाने में मदद की और पीड़िता को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. यहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.पीड़िता के पति को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement