Advertisement

मुंबई: खसरे के चलते 11वीं मौत,  नालासोपारा में गई 1 साल के बच्चे की जान

मृत बच्चा नालासोपारा (ई) का रहने वाला था और उसे खसरे का टीका नहीं लगा था. बच्चे को 14 नवंबर से कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआत में, उसमें ब्रोन्कोपमोनिया का पता चला था और इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

महाराष्ट्र में मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में मंगलवार को नालासोपारा के एक वर्षीय रयेश गुप्ता की मौत के बाद शहर में खसरे से जुड़ी मौत का आंकड़ा 11 हो गया है.11 मृतकों में आठ मुंबई के, दो भिवंडी और 1 नालासोपारा से है. डॉक्टरों के मुताबिक,  बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने में देरी हुई थी क्योंकि परिवार घरेलू उपचार की कोशिश में लगा था.

Advertisement

बच्चा नालासोपारा (ई) का रहने वाला था और उसे खसरे का टीका नहीं लगा था. बच्चे को 14 नवंबर से कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआत में, उसमें ब्रोन्कोपमोनिया का पता चला था और इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

बीते मंगलवार को लड़के ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया.मृत्यु के लिए "ब्रोंकोपमोनिया के साथ खसरे के एक मामले में तीव्र श्वसन विफलता" को जिम्मेदार ठहराया गया.रायेश के परिवार ने डॉक्टरों को सूचित किया कि वह एक महीने से अधिक समय से बीमार था.

रायेश को 5 नवंबर को एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन उसके चेहरे पर लाल चकत्ते पड़ गए थे, जो दो दिनों के भीतर उसके पूरे शरीर में फैल गए.जिसके बाद उसके परिवार ने उन्हें नीम के पत्तों से पंखा करने जैसे घरेलू नुस्खे अपनाए.अचानक बच्चे का बोलना बंद होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. इस बीच, सोमवार को 12 मामलों के साथ मुंबई में पुष्टि किए गए खसरे के मामलों की संख्या 220 हो चुकी है.

Advertisement

बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मुंबई में खसरे के मामलों में बढ़ोतरी का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बहु-अनुशासनात्मक टीम की नियुक्ति करने का फैसला लिया है. बता दें देश की आर्थिक राजधानी में इन दिनों खसरे के बहुत से मामले सामने आए हैं. यह टीम सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को स्थापित करने में राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता करेगी और जरूरी नियंत्रण और रोकथाम उपायों के संचालन की सुविधा प्रदान करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement