Advertisement

अपनी ही बेटियों से रेप और अबॉर्शन, पत्नी से मारपीट... पालघर में गिरफ्तार हुआ आरोपी

पालघर में पुलिस ने 56 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसने कथित तौर पर कई बार अपनी ही 2 बेटियों के साथ बलात्कार किया और अपनी पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी.

अपनी ही बेटियों से रेप और अबॉर्शन, पत्नी से मारपीट... पालघर में गिरफ्तार हुआ आरोपी (ai image) अपनी ही बेटियों से रेप और अबॉर्शन, पत्नी से मारपीट... पालघर में गिरफ्तार हुआ आरोपी (ai image)
aajtak.in
  • पालघर,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 56 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसने कथित तौर पर कई बार अपनी ही 2 बेटियों के साथ बलात्कार किया और अपनी पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी. अधिकारी ने बताया कि मीरा-भयंदर वसई-विरार पुलिस ने छोटा राजन गिरोह से जुड़े इस आरोपी को गुरुवार को सिंधुदुर्ग जिले से पकड़ लिया था.एक अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी थी.

Advertisement

वरिष्ठ निरीक्षक अविराज कुरहाड़े ने कहा कि आरोपी ने 2018 और फरवरी 2025 के बीच कई मौकों पर 16 और 12 साल की अपनी दो बेटियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था और उनमें से एक को अबॉर्शन कराने के लिए मजबूर किया.  

अधिकारी ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा, जांच से पता चला है कि आरोपी के नाम पर पालघर, कर्जत, कणकवली और सायन के पुलिस स्टेशनों में छह मामले दर्ज हैं.

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे शर्मसार करने वाले कई मामले सामने आए हैं. सप्ताहभर पहले भी गुजरात के राजकोट से संबंधों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था. यहां पर सौतेले बाप ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी का बलात्कार किया और बेटी की मां ने उसे धमकाते हुए मुंह बंद रखने को कहा. पीड़िता को पुलिस ने जब समझाया तब उसने अपने सौतेले पिता और उसके दोस्त के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement