Advertisement

पालघर: जिस गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी को छोड़ा, मामूली बहस के बाद कर दी उसी की हत्या

पालघर जिले में विवाद के बाद अपने गर्लफ्रेंड की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 32 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जिस गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी को छोड़ा उसी की हत्या कर दी है.

जिस गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी को छोड़ा, मामूली बहस के बाद कर दी उसी की हत्या (सांकेतिक तस्वीर) जिस गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी को छोड़ा, मामूली बहस के बाद कर दी उसी की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • पालघर,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में विवाद के बाद अपने गर्लफ्रेंड की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 32 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. मनोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मनोर के एक गांव में रहने वाले आरोपी ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था और जिले के वसई इलाके के नालासोपारा की रहने वाली 40 साल की पीड़िता के साथ संबंध बना लिया था.

Advertisement

आरोप है कि रविवार दोपहर को जब पीड़िता उस व्यक्ति के घर आई और उससे किसी अन्य महिला के साथ उसके कथित संबंध के बारे में पूछताछ की तो वह भड़क गया. महिला ने उस व्यक्ति से कहा कि वह उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी करेगी.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता की पिटाई कर दी. वह इतने पर नहीं थमा बल्कि उसने तो महिला पर संगमरमर की टाइल से हमला कर दिया. बाद में कुछ लोग पीड़िता को घायल हालत में अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने कहा, आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी), 351(3) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement