Advertisement

दुपट्टा डालकर फांसी लगा रही थी महिला, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तोड़ा दरवाजा, बचाई जान

बालापुर में पुलिस की तेजी के चलते एक महिला का जान बच गई. पुलिस ने फांसी लगाकर अपनी जान देने जा रही महिला को समय रहते रोक लिया. पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर महिला को बचाया.

दुपट्टा डालकर फांसी लगा रही थी महिला, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बचाई जान दुपट्टा डालकर फांसी लगा रही थी महिला, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बचाई जान
अब्दुल बशीर
  • बालापुर,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

महाराष्ट्र के बालापुर में पुलिस की तेजी के चलते एक महिला का जान बच गई. पुलिस ने फांसी लगाकर अपनी जान देने जा रही महिला को समय रहते रोक लिया. दरअसल, गुरुवार  सुबह लगभग 9:45 बजे,  100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल आया जिसपर एक महिला द्वारा आत्महत्या की कोशिश की जानकारी दी गई.

इसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए, बीसी ड्यूटी स्टाफ पीसी 13118 राजू रेड्डी और पीसी 13620 एस. थारुन पांच मिनट के भीतर स्थान पर पहुंच गए.

Advertisement

घटनास्थल पर पहुंचने पर अधिकारियों ने देखा कि महिला ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है. हालात को समझते हुए, उन्होंने तुरंत दरवाजा तोड़ दिया और उसे समय रहते बचा लिया. इसके बाद अधिकारियों ने महिला और उसके परिवार को बैठकर समझाया और इमोश्नल सपोर्ट दिया. मामले में आत्महत्या की कोशिश का कारण अभी पता नहीं लग सका है.

सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस लोहे की रॉड की मदद से पहले मश्क्कत करके दरवाजा खोलती. अंदर जाकर दिखता है कि महिला ने दुपट्टे की मदद से खुद को फांसी लगा ली है.पुलिस उसे तुरंत नीचे उतारकर उसके गले से दुपट्टी की गांठ को खोलती है. महिला को सुरक्षित बचा लिया जाता है. 

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी देखा गया है कि पुलिस की तेजी के चलते किसी की जान बचाई गई है. आत्महत्या की कोशिश के कई मामलों में पुलिस की तेजी काम आई है और पीड़ित को बचाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement