
महाराष्ट्र में ठाणे शहर की एक 42 साल की महिला ने बुधवार की सुबह कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उसके पति ने करीब दो महीने पहले खुद को फांसी लगा ली थी. एक अधिकारी ने बताया कि कोपरी के सिद्धार्थ नगर की रहने वाली महिला ने करीब 1.15 बजे फांसी लगा ली. पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है.
पुलिस के मुताबिक, महिला के पति ने करीब दो महीने पहले अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली थी. कोपरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पति की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में थी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि साथी की आत्महत्या से आहत होकर जान देने के मामले पहले भी सामने आए हैं. बीते साल अक्टूबर में राजस्थान के जयपुर में करवा चौथ के पर्व पर पति और पत्नी ने मौत को गले लगा लिया. चांद के दीदार में घर पर अकेली बैठी पत्नी अपने पति के देरी से पहुंचने पर इस कदर गुस्सा हो गई कि उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा जीवन लीला समाप्त कर ली.
इसके बाद रेलवे ट्रैक पर पत्नी के क्षत-विक्षत शव को देख पति खुद को संभाल नहीं पाया और घर पर आकर फंदे पर झूल गया. सुसाइड करने से पहले अपने बड़े भाई को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेज युवक ने लिखा,'भाई, मैं हार गया सॉरी! मेरी पत्नी ट्रेन के आगे कट गई.' यह लिख खुद ने मौत को गले लगा लिया.