Advertisement

महाराष्ट्र: CM उद्धव के सचिव को धमकी...मांग पूरी करो नहीं तो CBI, ED की होगी कार्रवाई

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस शिकायत को लेकर जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मिलिंद भारंबे ने बयान जारी कर बताया कि उन्हें सचिव मिलिंद नार्वेकर से लिखित शिकायत मिली है. 

सीएम उद्धव ठाकरे के सहयोगी को मिली धमकी (फाइल फोटो) सीएम उद्धव ठाकरे के सहयोगी को मिली धमकी (फाइल फोटो)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • उद्धव ठाकरे के सहयोगी को मिली धमकी
  • सचिव ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत
  • क्राइम ब्रांच ने शुरू की मामले की जांच

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सचिव मिलिंद नार्वेकर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि एक अज्ञात नंबर से उन्हें धमकी मिली है और कहा गया है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा उनके खिलाफ जांच बिठा दी जाएगी.

मिलिंद नार्वेकर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज मिला है. जिसमें उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो उनके खिलाफ सीबीआई, ईडी, एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कार्रवाई करवाई जाएगी.   

Advertisement

मामले की जांच शुरू

नार्वेकर ने अपनी शिकायत में आगे कहा है, 'मुझे आशंका है कि शिवसेना के उन लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जो महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हैं.' उन्होंने पुलिस शिकायत में संदिग्ध द्वारा भेजे गए डिमांड का भी जानकारी दी है. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस शिकायत को लेकर जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मिलिंद भारंबे ने बयान जारी कर बताया कि उन्हें सचिव मिलिंद नार्वेकर से लिखित शिकायत मिली है. 

इससे पहले महाविकास अघाड़ी सरकार के कई अन्य नेताओं ने भी दावा किया था कि महाराष्ट्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कार्रवाई करने की धमकी मिल रही है. 

और पढ़ें- महाराष्ट्र में पैरेंट्स को बड़ी राहत, उद्धव सरकार ने स्कूलों की फीस 15% कम करने का दिया आदेश

Advertisement

यह शिकायत पुणे में एक शख्स को गिरफ्तार किये जाने के दो दिन बाद मिली है. गिरफ्तार शख्स पर आरोप है कि वह महाराष्ट्र के मंत्रालय (सचिवालय) के अधिकारियों को फोन पर खुद को शरद पवार बता रहा था. खुद को शरद पवार बताते हुए शख्स ने अफसर से किसी दूसरे अफसर के ट्रांसफर के संबंध में बात की थी. जानकारी मिली है कि शख्स ने बिल्कुल शरद पवार की आवाज बदलकर फोन किया था.

लेकिन गृह विभाग के अधिकारियों को शक हुआ कि कोई फोन पर पवार की आवाज निकालकर बात कर रहा है. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले में गामदेवी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद आवाज बदलकर फोन करने वाले शख्स के साथ-साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement