Advertisement

पालघर में बड़ा हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो बच्चों की मौत, एक घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले के सुखदांबा गांव में सोमवार को स्कूल के पास बनी पानी की टंकी का स्लैब गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. टंकी जल जीवन मिशन के तहत बनी थी, जिसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • पालघर,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले के सुखदांबा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां स्कूल के पास बनी पानी की टंकी का स्लैब गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तीन स्कूली छात्र पानी की टंकी के ऊपर चढ़े थे. तभी अचानक उसका स्लैब भरभराकर गिर गया. इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. गांववालों का कहना है कि यह पानी की टंकी जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई थी, लेकिन उसकी गुणवत्ता बेहद खराब थी.

यह भी पढ़ें: पालघर में भीषण सड़क हादसा, गलत डिवाइडर बना मौत की वजह, बाइक सवार दो लोगों की गई जान

वहीं, मृतक बच्ची हर्षदा पागी के भाई दीपक पागी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि एक अपराध है. जिन लोगों को गांव में साफ पानी उपलब्ध कराना था, उनकी लापरवाही ने हमारे बच्चों की जान ले ली. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. गांववालों ने दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई

इस घटना के बाद कासा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक अविनाश मांडे ने बताया कि इस मामले में आकस्मिक मृत्यु (Accidental Death) का केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement