Advertisement

महाराष्ट्रः पुणे में भीषण सड़क हादसा, 30 गाड़ियां आपस में टकराईं, मची अफरातफरी

महाराष्ट्र के पुणे के नवले पुल इलाके में रविवार को हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक करीब 30 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. मौके पर अफरातफरी मच गई. वहीं, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं.

हादसे में कई गाड़ियां चकनाचूर हो गईं हादसे में कई गाड़ियां चकनाचूर हो गईं
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे के नवले पुल इलाके में रविवार रात को हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक यहां करीब 30 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई. एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं.

बताया जा रहा है कि पुणे के नवले पुल इलाके में बेंगलुरु-मुंबई हाईवे पर ये भीषण हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ज्यादा ढलान और तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण इस इलाके में अक्सर ऐसे हादसे होते हैं. हालांकि अभी तक घायलों का पता नहीं चल सका है. लेकिन हादसे में करीब 30 गाड़ियों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है. गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए.

Advertisement

हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई है. साथ ही फायर ब्रिगेड की 2 टीमें मौके पर रेस्क्यू में जुटी हुई हैं. लोगों को हादसे की जगह से दूर किया जा रहा है. हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. 

पहले भी हुआ था बड़ा हादसा
 

पिछले दिनों पुणे के ज्ञान प्रबोधनी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. बस माणगाव रायगढ़ सड़क पर घरोशी वाडी के पास बस खाई में गिर गई थी. इस दुर्घटना में 15 छात्र घायल हो गए थे. इससे पहले 16 अक्टूबर को भी महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक भीषण हादसा हुआ था. एक तेज रफ्तार बस ने सात वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में कारों में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसा पुणे के चांदनी चौक इलाके के पास हुआ था.
 

Advertisement

ये भी देखें 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement