Advertisement

दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IIT बॉम्बे के छात्र को किया गिरफ्तार

दर्शन सोलंकी के आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस की SIT ने विद्यार्थी अरमान इकबाल खत्री को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब अन्य छात्रों से विवाद की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि दर्शन सोलंकी ने मुस्लिम समाज के बारे में टिप्पणी की. उसी बयान के बाद अरमान ने दर्शन सोलंकी को कटर (Cutter) दिखा के धमकाया था.

दर्शन सोलंकी आत्महत्या कांड में गिरफ्तारी दर्शन सोलंकी आत्महत्या कांड में गिरफ्तारी
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

आईआईटी बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी के आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस की SIT ने विद्यार्थी अरमान इकबाल खत्री को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस की SIT के अधिकारी ने बताया कि आरोपी अरमान और दर्शन के बीच कहासुनी होती थी, जिसके बाद आरोपी अरमान ने चाकू दिखा के उसे धमकाया था.

आपको बता दें अरमान भी आईआईटी बॉम्बे का छात्र है. पुलिस ने जो सुसाइड नोट बरामद किया था उसमें अरमान का नाम लिखा था. पुलिस ने दर्शन सोलंकी के आत्महत्या मामले में कई लोगों का बयान दर्ज किया. SIT की पूछताछ में आईआईटी बॉम्बे के कई स्टूडेंट्स ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या के कुछ दिनों पहले दर्शन सोलंकी और अरमान के बीच विवाद हुआ था.

Advertisement

विवाद क्यों हुआ?

पुलिस ने जब अन्य छात्रों से विवाद की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि दर्शन सोलंकी ने मुस्लिम समाज के बारे में टिप्पणी की. उसी बयान के बाद अरमान ने दर्शन सोलंकी को कटर (Cutter) दिखा के धमकाया था. अरमान ने दर्शन से कहा भी था कि मैं तुझे छोडूंगा नहीं. हालाकि बाद में दर्शन सोलंकी ने उस बयान को लेकर कई बार अरमान से माफी भी मांगी थी. 

दर्शन सोलंकी को धमकाता था अरमान

अबतक हुई पूछताछ के आधार पर कहा जा सकता है कि इन दोनों के बीच विवाद की शुरुआत वहीं से हुई थी. जांच में खुलासा हुआ है कि दर्शन सोलंकी को अक्सर अरमान डराता था. लेकिन उसे जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि सोलंकी इतना बड़ा कदम उठा लेगा.

लंबी पूछताछ के बाद अरमान की गिरफ्तारी

Advertisement

लंबी पूछताछ के बाद SIT ने बीती रात अरमान को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस अरमान को कोर्ट में पेश करेगी. SIT के अधिकारी में बताया कि पुलिस के पूछताछ में आरोपी अरमान ज्यादा कुछ बता नही रहा है,सवाल का ठीक से जवाब भी नही दे रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement