Advertisement

महाराष्ट्रः नासिक के पास बड़ा रेल हादसा, जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग घायल

जयनगर एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ये हादसा दोपहर में नासिक के पास हुआ है.

नासिक के पास जयनगर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए नासिक के पास जयनगर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए
वरुण सिन्हा
  • नासिक,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • हादसे के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुईं
  • रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

महाराष्ट्र के नासिक के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसा दोपहर करीब सवा तीन बजे हुए है.

डाउन लाइन पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे की सूचना पाकर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके के लिए रवाना हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक भुसावल मंडल पर नासिक के पास ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से रेलवे को दी गई. हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.

हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए


सीएमएमटी- 022-22694040
सीएमएमटी- 022-67455993
नासिक रोड - 0253-2465816
भुसावल - 02582-220167
डिजास्टर मैनेजमेंट रूम 54173 

ये ट्रेनें बाधित


12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस
12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
12188 जबलपुर गरीबरथ
11071 वाराणसी एक्सप्रेस
01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल

इस ट्रेन का डायवर्जन किया


22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस वाया दिवा-वसई

 

ये बोले रेलवे के अधिकारी


रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) गौरव कृष्ण बंसल ने कहा कि हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. लेकिन हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement