Advertisement

मंदिर में बंधक बनाए थे 'आतंकवादी', युवक ने जड़ दिया थप्पड़, Video Viral

धुले के एक मंदिर में पुलिस ने आतंकी हमला होने की तैयारी का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल की. डमी आतंकी को बंदूकों के साथ और एक नागरिक को बंधक बनाए देखने पर मंदिर में चीख-पुकार मच गई. इन सबके बीच एक बच्चे का नाराज पिता प्रशांत कुलकर्णी आता है और हाथ में बंदूक लिए डमी आतंकी को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है. 

युवक ने डमी आतंकी के जड़ा थप्पड़ युवक ने डमी आतंकी के जड़ा थप्पड़
aajtak.in
  • धुले,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:46 AM IST

महाराष्ट्र के धुले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां मंदिर में पुलिस को मॉक ड्रिल करना भारी पड़ गया. दरअसल मंदिर में डमी आंतकवादी मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में राइफल लेकर घुस आए. इस दृश्य को देखकर मंदिर में मौजूद लोग सहम गए और बच्चे डरकर चीखने लगे. इससे नाराज एक पिता ने डमी आतंकी यानी पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना 6 अगस्त शाम की बताई जा रही है. 

Advertisement

जिस समय पुलिसकर्मी मंदिर में आतंकी हमला होने की तैयारी का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल कर रहे थे, उस समय बड़ी संख्या में परिवारवाले बच्चों के साथ मौजूद थे. डमी आतंकी को बंदूकों के साथ और एक नागरिक को बंधक बनाए देखने पर मंदिर में चीख-पुकार मचने लगी. इन सबके बीच एक बच्चे का नाराज पिता प्रशांत कुलकर्णी आता है और हाथ में बंदूक लिए डमी आतंकी को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है. 

 

गुस्से में युवक ने जड़ा डमी आतंकी को थप्पड़

जब युवक को बताया गया कि यह एक मॉक ड्रिल थी. किसी भी आतंकवादी घटना के समय आम नागरिकों को बचाने लिए अभ्यास किया गया था. इसके बाद युवक का गुस्सा शांत हुआ. वहीं मौके पर मौजदू लोगों ने बताया कि पुलिस इस एक्सरसाइज से सभी लोग बेहद डर गए थे. 

Advertisement

पुलिस ने मंदिर में की थी मॉक ड्रिल

बता दें, मंदिर में पुलिस के अचानक मॉक ड्रिल करने और फिर थप्पड़ कांड से थोड़ी देर तक मंदिर में अफरा-तफरी मच गई थी. आतंकी खतरे से निपटने के लिए धुले पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर शहर के स्वामी नारायण मंदिर की कैंटीन में मॉक ड्रिल की थी. आमतौर पर इस तरह से अपनी तैयारियों को परखती है. 

(रिपोर्ट- विशाल ठाकुर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement