Advertisement

'ओवरएज हो, फिर भी करा देंगे भर्ती...', सेना में नौकरी के नाम पर दो लोगों से ठगे 4.8 लाख!

पुणे पुलिस ने बुधवार को सेना में नौकरी देने का वादा करके दो व्यक्तियों से 4.8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. आरोपी ने लोगों को एज क्राइटेरिया पूरा न करने के बावजूद नौकरी दिलवाने का वादा किया था.

सेना में नौकरी के नाम पर दो लोगों से ठगे 4.8 लाख (सांकेतिक तस्वीर) सेना में नौकरी के नाम पर दो लोगों से ठगे 4.8 लाख (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले रोजाना आम होते जा रहे हैं. हाल में 4.8 लाख रुपये की ठगी करने वाले ऐसे ही एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुणे पुलिस ने बुधवार को मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ एक संयुक्त अभियान में, सेना में नौकरी देने का वादा करके दो व्यक्तियों से 4.8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

आरोपी ने लोगों को एज क्राइटेरिया पूरा न करने के बावजूद नौकरी दिलवाने का वादा किया था. पुलिस ने कहा कि आरोपी मोहित धामी ने कथित तौर पर दावा किया कि वह पुणे में आर्मी कमांड अस्पताल में कर्मचारी है और उत्तराखंड के रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार,महाराष्ट्र के धुले के एक 23 साल के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि धामी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह उन्हें सेना में नौकरी दिलाने में मदद कर सकते हैं. जबकि वे एप्लीकेशन के लिए एलिजिबल नहीं थे क्योंकि वे भर्ती की एज लिमिट पार कर चुके थे.

पुलिस ने कहा कि मार्च 2024 में, धामी की मुलाकात उन दो लोगों से हुई जब वे कर्मचारी चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए पुणे आए थे. पुलिस ने कहा, 'धामी ने खुद को आर्मी कमांड अस्पताल में एक कर्मचारी के रूप में पेश किया और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी भर्ती में मदद कर सकता है.'

Advertisement

बाद में उसने उनसे संपर्क किया और शुरू में प्रत्येक से 5,000 रुपये मांगे. समय के साथ, दोनों ने उसे 4.8 लाख रुपये का भुगतान किया. ठगे जाने का अहसास होने पर दोनों ने पुलिस से संपर्क किया. धामी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement