Advertisement

मनोज जारांगे की रैली में एक के बाद एक लोगों के गले से चेन उड़ाता गया शख्स, फिर...

लातूर में मराठा आरक्षण आंदोलन करने वाले मनोज जारांगे ने एक रैली का आयोजन किया था जिसमें कई लोगों के सोने की चेन गायब हो गई थी. पुलिस ने रविवार को जब इसकी जांच की तो चेन चोरी के आरोप में बीड शहर से एक शख्स को गिरफ्तार किया. उसके पास से 2 लाख रुपये मूल्य के सोने के चेन बरामद किए गए हैं.

मनोज जरांगे मनोज जरांगे
aajtak.in
  • लातूर,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा में मौजूद लोगों के सोने के चेन को चुराने के आरोप में पुलिस ने 33 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 2 लाख रुपये मूल्य का सोने का चेन भी बरामद किया है.

दरअसल लातूर में मराठा आरक्षण आंदोलन करने वाले मनोज जारांगे ने एक रैली का आयोजन किया था जिसमें कई लोगों के सोने की चेन गायब हो गई थी. पुलिस ने रविवार को जब इसकी जांच की तो चेन छीनने के आरोप में बीड शहर से एक शख्स को गिरफ्तार किया.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी उमेश टाले के पास से 2 लाख रुपये की चोरी की चेन बरामद की है. अधिकारी ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

वहीं लातूर में ही एक अन्य घटना में पुलिस ने हत्या के आरोप में 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर 23 साल के युवक ने अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात अहमदपुर तहसील के सताला गांव में हुई. आरोपी ज्ञानेश्वर नाथराव मुंडे ने अपनी मां संगीता नाथराव मुंडे (40) से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि गुस्से में आकर बेटे ने एक फरसा उठाया और अपनी मां के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. ज्ञानेश्वर ने अपने घर का दरवाजा बंद कर दिया और भाग गया. हत्या के एक दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement