Advertisement

'सरपंच ने 111 ड्राइवरों के मर्डर की कसम खाई है...', अफवाह के बाद बंदरगाह जाने से डरने लगे ड्राइवर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर्स को डराते हुए झूठी अफवाह फैलाई गई थी, जिसके बाद ड्राइवर दहशत में आ गए थे. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो दहशत फैलाने का आरोप गुजरात के वडोदरा निवासी पंकज गिरी (32) पर लगा. पुलिस वडोदरा में उसके दफ्तर से उसे गिरफ्तार कर लिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे शहर से एक अजीब केस सामने आया है, जिसमें एक शख्स के ऊपर अफवाह फैलाकर लोगों को डराने का आरोप लगा है. दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर्स को डराते हुए झूठी अफवाह फैलाई गई थी, जिसके बाद ड्राइवर दहशत में आ गए थे. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो दहशत फैलाने का आरोप गुजरात के वडोदरा निवासी पंकज गिरी (32) पर लगा. पुलिस वडोदरा में उसके दफ्तर से उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

ड्राइवरों को मारने की खाई कसम

दरअसल, पंकज गिरी ने 10 जनवरी को एक वीडियो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसमें उनसे कहा कि नवी मुंबई के न्हावा शेवा इलाके में एक मेगा पोर्ट है. यहां पर एक सरपंच के बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. उसने आगे कहा कि सरपंच ने बदला लेने के लिए 111 ड्राइवरों को मारने कसम खाई है.

ड्राइवरों में फैल गई दहशत

पंकज गिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रक सहित भारी वाहन चलाने वाले चालकों में दहशत फैल गई. उन्होंने अपने नियमित काम के लिए न्हावा शेवा इलाके में जाने से मना कर दिया. दरअसल, न्हावा शेवा बंदरगाह तक रोजाना सैकड़ों कंटेनर जाते हैं और वहां से भी इतने ही ट्रक लौटते हैं. यह अफवाह फैलने के बाद ड्राइवरों में डर पैदा हो गया और काम बुरी तरह से प्रभावित हो गया.

Advertisement

फर्जी वीडियो किया था सर्कुलेट

पुलिस ने जब इस मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि आरोपी पंकज गिरी की यह कहानी मनगढ़ंत थी. पंकज ने वीडियो में बताया था कि सरपंच के बेटे के साथ हादसा हुआ है, असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ था. यह खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक आपराधिक केस दर्ज कर लिया. गिरी का पता लगाने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement