Advertisement

मरने से पहले वीडियो बनाया, सुसाइड नोट लिखा, आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी, जानिए क्या है मामला

महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है. इसके अलावा मृतक का एक वीडियो भी पुलिस को बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक ऑफिस में कुछ लोगों की शिकायत पर उसकी नौकरी चली गई थी. उस पर कर्ज था. पैसे देने वाला दबाव बना रहा था, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली.

ठाणे में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने दी जान (फाइल फोटो) ठाणे में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने दी जान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 35 साल के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर अंबरनाथ और बदलापुर स्टेशनों के बीच बुधवार रात को हुई.

कल्याण रेलवे थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मुकेश धागे ने कहा, "युवक की पहचान गिरीश नंदलाल चुबे के रूप में हुई है. पुलिस को पड़ताल के दौरान घटनास्थल से मिले एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस नोट में कुछ लोगों के नाम हैं. उसने लिखा कि इन लोगों की वजह से मैंने  यह कदम उठाया है."

Advertisement

चली गई थी नौकरी, 1 लाख का था कर्ज

पुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतक ने एक क्लिप भी बनाई है, जिसमें उसने बताया है कि दो सहयोगियों द्वारा फर्म के मालिक से शिकायत करने के बाद उसकी नौकरी चली गई. उसने कहा कि उसे कुछ लोगों से 1 लाख रुपये लेने थे क्योंकि उसके पास नौकरी नहीं थी और ये उधार देने वाले उसे परेशान कर रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो क्लिप में इन लोगों और दो साथियों के नाम हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

मेट्रो के सामने कूदकर दी जान, दो दिन में दो हादसे

मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर 18 जनवरी को एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. युवक के पर्स में मिले आईडी कार्ड से पता चला कि मृतक रवि बिहार का रहने वाला था. एक दिन पहले 17 जनवरी को भी ऐसा मामला सामने आया था. नोएडा के सेक्टर-39 के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर 16 साल का नाबालिग दिल्ली मेट्रो के आगे कूद गया था. CISF और मेट्रो कर्मियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था, हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement