
महाराष्ट्र के ठाणे में एक शख्स के साथ क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि यहां 38 साल के व्यक्ति से निवेश के नाम पर 47.47 लाख रुपये लूट लिए गए.
एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच डोंबिवली शहर के निवासी पीड़ित को व्हाट्सएप और फोन कॉल के जरिए संपर्क किया और उसे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर हाई रिटर्न का वादा किया. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने व्यक्ति को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा करने के लिए राजी किया.
हालांकि,उन्हें इंवेस्टमेंट पर कोई रिटर्न नहीं मिला और वह अपना भी चला गया.पुलिस ने शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी(आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की और इस फ्रॉड से जुड़ी एक कंपनी की पहचान की है.
अधिकारी ने कहा कि पुलिस आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक लेनदेन, मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप खातों का पता लगा रही है. उन्होंने कहा,'हम अपराधियों का पता लगाने के लिए सुराग जुटाने और डिजिटल फुटप्रिंट की पुष्टि करने पर काम कर रहे हैं.'ठाणे पुलिस ने नागरिकों से ऑनलाइन निवेश योजनाओं के बारे में सतर्क रहने और वित्तीय लेनदेन करने से पहले डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की वैधता की पुष्टि करने का आग्रह किया है.