Advertisement

'आपके बेटे को पकड़ लिया है', नकली पुलिसवाला बनकर ठगों ने महिला प्रोफेसर को लगाया एक लाख रुपये का चूना

मुंबई में साइबरों ठगों ने एक महिला प्रोफेसर को एक लाख रुपये का चूना लगा दिया. दरअसल ठगों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर महिला को फोन किया और उसे बताया कि उसका बेटा उनकी हिरासत में है, उसे छुड़ाने के लिए एक लाख रुपये देने होंगे, महिला ने ठगों द्वारा दिए गए अकाउंट में एक लाख रुपये भेज दिए जिसके बाद उसे बाद में खुद के साथ हुई इस ठगी की जानकारी मिली.

साइबर अपराध (प्रतीकात्मक तस्वीर) साइबर अपराध (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 58 साल की एक महिला प्रोफेसर ठगी की शिकार हो गईं. एक अधिकारी ने बताया कि 58 साल के कॉलेज प्रोफेसर से एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगी करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दावा किया था कि उसके बेटे को एक मामले में हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई, जब प्रोफेसर जुहू इलाके में अपने कॉलेज में थीं. उन्होंने कहा, "लंच ब्रेक के दौरान, उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार बताया और कहा कि उनके बेटे को एक मामले में हिरासत में लिया गया है. महिला ने अपने बेटे से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर सकी."

अपने बेटे को बचाने के लिए, उसने जालसाजों द्वारा दिए गए अकाउंट में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, कुछ समय बाद, जालसाज ने प्रोफेसर को फोन किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. 

जब उसे पता चला कि हिरासत की जानकारी झूठी थी, उसने जुहू पुलिस स्टेशन में संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और साइबर क्राइम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement