Advertisement

पुणे में हिट एंड रन का एक और केस, ऑटो चला रही विदेशी महिला ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

पुणे में हिट एंड रन का एक और मामला सामने आया है. इस बार ऑटो रिक्शा चला रही एक विदेशी महिला पर्यटक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुणे में हिट एंड रन का एक और केस (फोटो-Meta AI) पुणे में हिट एंड रन का एक और केस (फोटो-Meta AI)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में ऑटो रिक्शा चला रही एक विदेशी महिला पर्यटक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. घटना के बाद महिला ड्राइवर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गई. हिट एंड रन की इस घटना में 55 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है.  

मृतक की पहचान बालासाहेब डेरे के रूप में हुई है, वह सोमवार को सुबह अपनी बाइक पर था जब आज सुबह जुन्नर शहर के नारायणगांव-ओजर रोड पर तेज रफ्तार ऑटो-रिक्शा ने उसे और उसके 37 वर्षीय दोस्त संजय जाधव को टक्कर मार दी.  

Advertisement

इस घटना में घायल हुए डेरे ने दम तोड़ दिया, जबकि जाधव को गंभीर चोटें आईं और उनका इलाज चल रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा एक दोपहिया वाहन को ओवरटेक कर रहा था. 

विदेशी महिला चला रही ऑटो रिक्शा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने घायल व्यक्ति के हवाले से बताया कि रिक्शा एक महिला विदेशी पर्यटक चला रही थी और उसके साथी उसमें यात्रा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे सहायता की पेशकश किए बिना घटनास्थल से भाग गए.

पुणे में हिट एंड रन का एक और केस, गश्त पर निकले कांस्टेबल को कार चालक ने कुचला, मौत

नासिक पुलिस ने ऑटो में सवार लोगों को पकड़ा  

उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति उसी ऑटो रिक्शा में मौके से भाग गए और गिरफ्तारी से बचने के लिए नासिक जिले की ओर चले गए. वाहन के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नासिक जिले में संदिग्धों को रोका. अब उन्हें आगे की पूछताछ के लिए वापस नारायणगांव पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. 

Advertisement

पहले भी सामने आया था ऐसा ही केस

बता दें कि कुछ दिन पुणे में एक नाबालिग ने अपनी पोर्श कार से बाइक सवार लड़के और लड़की को टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. लड़का और लड़की पुणे की एक आईटी कंपनी में जॉब करते थे. बीते 29 जून की सुबह अंधेरी ईस्ट फ्लाईओवर पर भी एक दुर्घटना हुई थी. 

बीएमएस सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले विवेक यादव और अमन यादव अंधेरी स्थित फ्लाईओवर से गुजर रहे थे, इस दौरान गुंडवली मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों छात्रों को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने से विवेक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई और अमन गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी पिकअप ड्राइवर को परेल से गिरफ्तार कर लिया था. 
 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement