Advertisement

मुंबई: बहस हुई तो पत्नी की हत्या की, हाथ-पैर बांधे, बेडशीट में बॉडी लपेटकर हो गया फरार

मुंबई में मामूली विवाद के बाद एक शख्स ने अपनी नई-नवेली दुल्हन को मौत के घाट उतार दिया. चार महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. आरोपी ने पत्नी की हत्या कर शव को बेडशीट में लपेट दिया और कमरा बंद कर मौके से फरार हो गये. वो यूपी अपने गांव पहुंच गया. कमरे से जब वहां बदबू आने लगी तो लोगों को पता चला की महिला की हत्या हो गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

मुंबई में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. चार महीने पहले शादी करने के बाद एक शख्स ने मामूली बहस के बाद अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. लोगों को हत्या की जानकारी तब हुई जब कमरे से बदबू आने लगी और मौके पर पुलिस बुलाई गई.

एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को अपनी 22 साल की पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिससे उसने सिर्फ चार महीने पहले यहां कांजुरमार्ग में शादी की थी.

Advertisement

घटना रविवार शाम उनके किराये के मकान में घटी. पुलिस को संदेह है कि दंपति के बीच विवाद के कारण हत्या हुई है, हालांकि अभी हत्या के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पुलिस अधिकारी ने कहा, हत्या का आरोपी राजेश यादव पेशे से एक ऑटो ड्राइवर है. उसकी अपनी पत्नी दीपा के साथ तीखी बहस हो गई थी जिसके बाद उसने गला घोंटकर उसे मार डाला. हत्या के बाद, उसने अपनी मृतक पत्नी के हाथ और पैर बांध दिए और उसके शरीर को बेडशीट में लपेट दिया. इसके बाद, उसने घर में ताला लगा दिया और वहां से भाग गया.

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पड़ोसियों ने घर से दुर्गंध आने की शिकायत की और पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि कांजुरमार्ग पुलिस थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और कमरे के मालिक की मौजूदगी में दरवाजे का ताला तोड़ा गया और अंदर दीपा का क्षत-विक्षत शव पाया गया, उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हुई थी और उसके बाद वह आदमी लापता हो गया.' कांजुरमार्ग पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया. मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट-7 ने जांच भी शुरू कर दी है.

उन्होंने बताया कि तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गांव पहुंच गया है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम वहां गई और आरोपी को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़िता ने फेसबुक पर संपर्क में आने के बाद चार महीने पहले ही शादी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement