
मुंबई के मानखुर्द में शुक्रवार को दोपहर के वक्त भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 9.15 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.
फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. आग इतनी भयंकर थी कि 10 से 15 फीट तक धुएं के गुबार देखे गए. बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर कबाड़ के एक गोदाम में आग लगी जहां प्लास्टिक, टीन और लकड़ी का सामान रखा था.
इस घटना में एक फायर ऑफिसर के घायल होने की सूचना है, जिनका नाम हरीश नाडकर है. घायल ऑफिसर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मानखुर्द क्षेत्र मुंबई का एक उपनगरीय इलाका है.
बता दें कि इससे पहले पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लगी थी जिसमें कुछ लोगों की जानें भी चली गई थीं. हालांकि, राहत की बात ये थी कि आग कोरोना वायरस टीका निर्माण इकाई से दूर लगी थी.